Alwar Weather: अलवर में कड़ाके की ठंड, कोहरे की सफेद चादर में लिपटा शहर
Alwar Weather : राजस्थान के अलवर जिले में विगत 2 दिनों से पढ़ रही कड़ाके की सर्दी से कपकपा रहा है. पूरा जिला कोहरे की सफेद चादर में लिपटा हुआ है.
Alwar Weather : राजस्थान के अलवर जिले में विगत 2 दिनों से पढ़ रही कड़ाके की सर्दी से कपकपा रहा है. पूरा जिला कोहरे की सफेद चादर में लिपटा हुआ है. दो दिनों से रात का पारा प्रदेश के मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा है.
अलवर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने पांचवी तक स्कूल के लिए सुबह 10:30 से 3:00 बजे का टाइम निर्धारित किया है. सर्दी से बचाव ही प्रथम सुरक्षा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी से 21 जनवरी तक और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. सुबह 10:30 बजे भी शहर में चलने वाले वाहन हेडलाइट जलाकर चल रहे हैं.
वहीं बाहर से पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि सुबह जब घर से आते हैं तो हेलमेट के शीशे पर धुंध छा जाती है और विजिबिलिटी 10 फीट तक की दिखाई दे पा रही है. अलवर शहर से निकलने वाले सभी रास्तों पर धुंध ने अपना कब्जा जमाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थानियों को और सताएगी कड़ाके की ठंड, इन 10 जिलों में कोहरे-पाले का अलर्ट जारी
लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. जो लोग बाहर काम से जा रहे हैं वह अपने आप को पूरी तरह से सर्दी के कपड़े पहनकर बचाव में नजर आते हैं. अभी अलवर का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस है और न्यूनतम 4 और 4:30 डिग्री सेल्सियस के करीब है. विगत 2 दिनों से दिन का पारा भी 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा है. जिले में कोहरा मंगलवार से ज्यादा प्रभाव दिख रहा है.