पैसे देने से किया इंकार तो पति ने पत्नी को गोदा चाकू, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा
Alwar: पैसे देने से किया इंकार करने पर पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने फरार पति को गिरफ्तार कर लिया है.
Alwar: अलवर में रात को सोती हुई पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपी पति रतनलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी की हत्या के प्रयास में गिरफ्तार आरोपी रतनलाल का अपनी पत्नी दीपिका से मजदूरी पर जाने को लेकर मामूली विवाद हो गया था. उसके बाद पति-पत्नी से शराब के लिए पैसे मांग रहा था. पत्नी को मना करने पर जिस पर आरोपी ने 29 अगस्त की रात घर में सोई हुई पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. जानलेवा हमला करने के बाद पति फरार हो गया. घायल महिला का सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम द्वारा कई घंटे के ऑपरेशन करने के बाद महिला की जान पचाई थी. पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था.
थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चाकुओं के हमले में गंभीर रूप से जख्मी दीपिका को जीएच अलवर की आईसीयू में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद दीपिका की जान बचाई जा सकी. घटना को लेकर दीपिका ने अपने पति रतनलाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज़ करवाया. लेकिन आरोपी घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी रतनलाल के गांव हाजीपुर आने की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.
थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चाकुओं के हमले में गंभीर रूप से जख्मी दीपिका को जीएच अलवर की आईसीयू में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद दीपिका की जान बचाई जा सकी. घटना को लेकर दीपिका ने अपने पति रतनलाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज़ करवाया. लेकिन आरोपी घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी रतनलाल के गांव हाजीपुर आने की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढे़ं- आक्रामक अंदाज में दिखने वाले हनुमान बेनीवाल की जॉली मूड की ये तस्वीरें हो रही वायरल
यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया