Crime News: पुलिस ने गूगल सर्च हिस्ट्री और संदिग्ध शॉपिंग को सबूत बनाया और शख्स को उसकी पत्नी के लापता होने के चार महीने बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. शख्स ने गूगल पर 'पति या पत्नी की मृत्यु के बाद शादी करने में कितना समय लगता है' सर्च किया था.
Trending Photos
अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने गूगल पर सर्च किया- दोबारा शादी कब कर सकता हूं? इसके बाद पुलिस ने गूगल सर्च हिस्ट्री और संदिग्ध शॉपिंग को सबूत बनाया और उसकी पत्नी के लापता होने के चार महीने बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. 37 साल के नरेश भट्ट ने गूगल पर 'पति या पत्नी की मृत्यु के बाद शादी करने में कितना समय लगता है' सर्च किया था. इसके अलावा उन्होंने पत्नी के लापता होने के बाद कुछ ऐसी चीजों को भी खरीदा था, जो उसे संदेह के घेरे में डालते हैं.
महिला का शव तलाशने में जुटी पुलिस
प्रिंस विलियम काउंटी अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, वर्जीनिया के मानसस पार्क के रहने वाले नरेश भट्ट पर अपनी पत्नी ममता काफले भट्ट के शव को छिपाने का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस ममता के शव की तलाश में जुटी है. नरेश और ममता, जो अमेरिका में रह रहे थे और दोनों नेपाली मूल के हैं. काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ममता का परिवार नेपाल के कावरेपालनचोक जिले से है, जबकि नरेश कंचनपुर से है. 28 साल की ममता नर्स और एक बेटी की मां थी, जिन्हें आखिरी बार 29 जुलाई को देखा गया था.
..तो क्या 29 जुलाई को ही हो गई थी हत्या?
नरेश भट्ट को 22 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट ने सितंबर में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था. अब अधिकारियों ने पुष्टि की है कि डीएनए टेस्ट ने कपल के घर में मिले खून की पहचान ममता भट्ट के रूप में की गई है, जिससे जांचकर्ताओं का मानना है कि उनकी हत्या 29 जुलाई को की गई थी. जांचकर्ताओं को कपल के घर की तलाशी के दौरान काफी सबूत मिले हैं. मुख्य बेडरूम में खून के छींटे पाए गए है. इसके साथ ही कालीन पर गुलाबी रंग के धब्बे भी मिले हैं. बाथरूम में और भी खून मिला है, जिससे पता चलता है कि कुछ फर्श पर घसीटा गया था. बताया जाता है कि ममता 29 जुलाई से ही लापता है, लेकिन अब तक ना उनकी लोकेशन मिली है और ना ही शव बरामद किया गया है.
वॉलमार्ट से खरीदे थे चाकू
जांचकर्ताओं ने यह भी पाया कि नरेश भट्ट ने अपनी पत्नी ममता की हत्या के दिन वॉलमार्ट से चाकू खरीदे थे. इसके अलावा सीएनएस की रिपोर्ट के अनसुार, नरेश भट्ट को अपनी पत्नी के लापता होने के बाद डंपस्टर और कॉम्पैक्टर में कचरा बैग फेंकते हुए वीडियो में कैद किया गया था. मानसस पार्क पुलिस प्रमुख मारियो लूगो ने बताया, 'क्राइम सीन को देखने के बाद शुरू से ही हमें लगा था कि महिला की हत्या की गई है.' उन्होंने कहा कि सबूतों से पता चलता है कि उसके शरीर के टुकड़े किए गए थे. मुझे लगता है कि हमारे पास अब एक मजबूत मामला है.
5 अगस्त को दर्ज कराई थी लापता की शिकायत
ममता भट्ट को आखिरी बार 27 जुलाई को मनासास के यूवीए हेल्थ प्रिंस विलियम मेडिकल सेंटर में देखा गया था, जहां वह एक नर्स के रूप में काम करती थीं. ममता सप्ताह में दो दिन अस्पताल में काम करती थीं. उन्हें 1 और 2 अगस्त को काम पर जाना था, लेकिन 1 और 2 अगस्त को अस्पताल में शिफ्ट में न आने पर उनके सहकर्मियों ने चिंता जताई. इसके बाद पुलिस ने 2 अगस्त को उसके घर जाकर उसके हेल्थ की जानकारी ली, तब नरेश भट्ट ने अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया. तीन दिन बाद 5 अगस्त को नरेश ने आधिकारिक तौर पर अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने आखिरी बार उन्हें 31 जुलाई को रात के खाने पर देखा था. पुलिस ने घर की तलाशी और जांच के आधार पर 22 अगस्त को नरेश को गिरफ्तार कर लिया था.
गूगल सर्च हिस्ट्री से नरेश पर बढ़ा शक
रिपोर्ट के अनुसार, नरेश भट्ट की सर्च हिस्ट्री से उस पर शक बढ़ा. जांच में इस बात का पता चला कि नरेश भट्ट ने इस साल अप्रैल में गूगल पर 'पत्नी की मौत के कितने दिन बाद दोबारा शादी कर सकते हैं', 'पत्नी की मौत के बाद कर्ज का क्या होगा' और 'क्या होगा यदि वर्जीनिया में पत्नी लापता हो जाए' जैसे टॉपिक सर्च किए थे. इसके अलावा नरेश ने पत्नी ममता की हत्या के दिन वॉलमार्ट से चाकू खरीदे थे.