Alwar: गहनों की दुकान से 1.5 किलो चांदी का सामान और नकदी चुराने वाले को पकड़ा
सदर थाना पुलिस ने कस्बा डहरा स्थित जेवरात की दुकान में हुई नकबजनी का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने जेवरात बरामद कर घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की है.
Alwar: सदर थाना पुलिस ने कस्बा डहरा स्थित जेवरात की दुकान में हुई नकबजनी का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने जेवरात बरामद कर घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है. सदर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया की राजेश कामार निवासी टोली का कुंआ कुम्हार पाडी ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी की वह अपनी दुकान चार अगस्त को बन्द करके घर चला गया.
अग्निवीर भर्ती में कार्रवाई से बचने को 150 फीट गहरी पत्थर की खान में उतर गया युवक
उसके बाद डेहरा कस्बा चूडसिद्ध रोड से फोन आया की तुम्हारी दुकान का ताला टूटा हुआ है और चोर दुकान का ताला तोडकर करीब 1. 5 किलो चांदी का सामान और नकदी ले गए. इस पर चोरी का मामला दर्ज किया गया और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अनुसंधान किया जिसमे अभियुक्त दीपक निवासी सिवाणा थाना खैरथल व सैफ अली निवासी सिवाणा थाना खैरथल को सिवाणा गांव खैरथल से दस्तयाब कर पूछताछ की गई और गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से चांदी की एक जोड़ी पायजेब, चादी की अगूंठी और घटना में प्रयोग मे ली गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया.
Reliance Jio ला रहा है देश का पहला JioBook, जानें इसके बारे में सब, #!500 होगी कीमत