Alwar News: साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार युवक की दिल्ली में मौत, ग्रामीणों में आक्रोश`
दिल्ली में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत ने अलवर में सदर थाना क्षेत्र में भारी विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया. तुलेड़ा निवासी टिंडा को दिल्ली पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया था. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सदर थाने का घेराव किया.
Alwar News: दिल्ली में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत ने अलवर में सदर थाना क्षेत्र में भारी विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया. तुलेड़ा निवासी टिंडा को दिल्ली पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया था. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सदर थाने का घेराव किया. कई घंटों तक थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन चलता रहा. अलवर पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया और कहा कि उन्होंने केवल सुरक्षा प्रदान की थी और आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया था ¹. इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर युवक की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. दिल्ली कोर्ट ने पहले भी हिरासत में प्रताड़ना के आरोप में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
Tonk News: टोंक में जमीन विवाद की भेंट चढ़ा इंद्रपुरा गांव, दो दर्जन लोगों में खुनी संघर्ष, कई घायल
अलवर सदर थाना क्षेत्र तुलेड़ा निवासी एक युवक की दिल्ली में पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण सदर थाने का बीती रात घेराव कर दिया और कई घंटों तक थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ. मामला यह था कि युवक को दिल्ली पुलिस साइबर फ्रॉड के मामले में सदर थाना पुलिस के सहयोग से 10 अक्टूबर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. जैसे ही युवक की मौत की सूचना परिजनों ओर ग्रामीणों को मिली तो वह आक्रोशित हो गए. परिजनों में कोहराम मच गया और सभी एकत्रित होकर सदर थाने पहुंचे. जहां थाने के बाहर घेराव किया. ग्रामीणों ने पुलिस पर युवक की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया.
हालांकि सदर पुलिस अभी यह कह रही है कि हमारे पास कोई अधिकृत जानकारी नहीं है और मालूम किया जा रहा है. आखिर क्या बात है. जानकारी के अनुसार तुलेड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय टिंकू उर्फ टिंडा पुत्र भंवर लाल जाटव को सदर थाना पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस 10 अक्टूबर को उसके घर पहुंची और सदर पुलिस ने उसको दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. आज टिंकू के पिता भवरलाल जाटव के पास फोन आया कि बेटे की मौत हो गई है. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. टिंकू अलवर में टाइल्स लगाने का काम करता था. सरपंच सहित ग्रामवासी सदर थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया. टिंकू की मां सुनीता ने बताया कि उसके बेटे को सोते हुए उठाकर पुलिस ले गई और अब बता रहे है. वह मर गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे मारा है और मृतक की मां बार-बार कहते हुए बेहोश हो रही थी. उसने आरोप लगाया कि पुलिस वाले उसके बेटे को खा गए. वह तो गरीब था और टाइल्स लगाने का काम करता था .मैं भी मजदूरी करके पेट भरती थी. अब बताया जा रहा है कि साइबर फ्रॉड का मामला था. उन्होंने दिल्ली पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. ग्रामीण मुनीराम ने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीट अधिकारी ईश मोहम्मद उसको लेकर गया था और पुलिस ने 40 हजार मांगे और इस मामले को यही रफा दफा करने को कहा. लेकिन जब 40 हजार नहीं दिए तो वह दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.
इधर मृतक के भाई धीरज ने बताया कि 10 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस आई थी और सदर पुलिस के साथ थी उसको यहां से साथ लेकर गए और रपट डालकर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. आज उसके पिता के पास फोन आया कि उसकी मौत हो गई है. देहली में तिहाड़ जेल के पास कोई थाना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की कस्टडी में मौत हुई है और जो भी इस मामले में तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मामले की पूरी निष्पक्ष जांच हो. उन्होंने कहा कि सदर पुलिस हमारे साथ जाए और मामले की जांच करें. ग्रामीण देर रात तक थाने पर जमा थे.
इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका ने बताया कि दिल्ली की द्वारका साइबर पुलिस ने तुलेड़ा निवासी टिंडा को गिरफ्तार करने के लिए सहायता मांगी थी. उस आधार पर हमने सहायता की और बकायदे कानूनी प्रक्रिया के तहत दिल्ली पुलिस को सुपुर्द किया गया है. आज उसके परिवार के पास फोन आया तो इस मामले में मालूम किया जा रहा है कि उसकी मौत पुलिस कस्टडी में हुई है या न्यायिक हिरासत में .यह निश्चित है कि इस मौत को पुलिस कस्टडी ही माना जाएगा और जो मानवाधिकार आयोग के नियम है. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी .इस मामले में स्वत ही न्यायिक जांच होती है. परिजनों को समझाइस कर दी गई है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!