Rajgarh:  रैणी उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इशवाना से शिक्षक का तबादला होने पर बच्चों व ग्रामीणों का रोष फूट पड़ा. ग्रामीणों ने बच्चों की पढ़ाई चौपट होता देख विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. जानकारी के मुताबिक विद्यालय के गणित विषय के अध्यापक सियाराम मीणा का तबादला करने पर छात्र-छात्रा व ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्यगेट पर बैठकर नारेबाजी करते तबादला निरस्त किये जाने की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि व शिक्षकों ने समझाइश का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीणों की मांग है कि शिक्षक का तबादला तुरन्त प्रभाव से निरस्त किया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो. लोगों का कहना था कि पहले ही कोरोना की वजह से दो साल पढ़ाई प्रभावित रही है अब शिक्षकों के तबादले किए जाने से उनका भविष्य अंधकार में डूब जाएगा.


ग्रामीणों का कहना था कि यदि जल्द ही सरकार ने व्यवस्था को ठीक नहीं किया तो स्कूल को बंद ही रखा जाएगा. स्कूल पहूंचे प्रधानाचार्य मुकेश मीणा ने बच्चों को समझाइश कर गेट का ताला खुलवा कर स्टाफ को अंदर लिया. इस दौरान अभिभावक व छात्र-छात्राएं शिक्षक के तबादले के निरस्त की मांग को लेकर अडिग रहे. वहीं बच्चों ने भी पढ़ाई का बहिष्कार किया.


स्कूली बच्चों ने बताया कि गणित के शिक्षक अच्छा पढ़ाने के साथ-साथ कमजोर बच्चों को भी अलग से टाइम देकर अध्ययन कराते थे. वही मौजूद अभिभावकों ने कहा कि जब तक शिक्षक का स्थानांतरण निरस्त नहीं किया जाता तब तक विद्यालय को खोला नहीं जाएगा. इस मौके पर बच्चों ने सामूहिक रूप से अपनी टीसी कटवाने को लेकर प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र सौंपा.


ये भी पढ़ें- राजनीति में जो होता है वो दिखता नहीं, जो दिखता है वो होता नहीं- सचिन पायलट


अलवर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


इस विद्यालय में 165 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. सीबीईओ राजेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि स्थानांतरण बीकानेर से हुआ है और उनकी जगह दूसरे अध्यापक को लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि बच्चों की सामूहिक टीसी कटाने का मामला मेरे पास नहीं आया है यदि ऐसा है तो अभिभावकों को समझाइश की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्थानांतरण प्रक्रिया हमारे हाथ मे नहीं है. इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में लेवल प्रथम के दो पद, सेकेंड का एक व सामाजिक विज्ञान एवं शारारिक शिक्षक का पद रिक्त है जिन्हें जल्द भरने की भी मांग की.