Tijara, Alwar News: भारत विकास परिषद की तरफ से रविवार को बाबा मोहन राम की 101वीं  विशाल परिक्रमा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. परिक्रमा मार्ग पर सहयोग कर रही 21 संस्थाओं के अलग-अलग स्वागत द्वार बनाए गए जिन पर पुष्प वर्षा कर सभी भक्तों का भव्य स्वागत किया गया . परिक्रमा में ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर भक्त नाचते गाते हुए बाबा की भक्ति में सराबोर रहे, परिक्रमा समाप्ति पर मोहन वाटिका में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - Hindoli News: विदेशियों को भी भा रही हिंडोली के गुड़ की मिठास, दूर-दूर से आते गांव लोग


बाबा मोहन राम की 101 वीं विशाल परिक्रमा का सुभारंभ सुबह 7.30 बजे मोहन वाटिका से बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया , इस विशाल परिक्रमा में सबसे आगे भारत विकास परिषद के पांच ध्येय को प्रदर्शित करते हुए पांच सफेद घोड़े ,पांच ध्वजा के साथ चल रहे थे . दो डीजे पर बज रहे बाबा मोहन राम के मधुर भजनों के साथ साथ ढोल, नगाड़े, नफीरी, चंग की ध्वनो पर भक्त नाचते गाते व झूमते हुए चल रहे थे.


इस दौरान सभी बाबा मोहन राम की भक्ति में डूबे हुए नजर आए. पूरे परिक्रमा मार्ग पर इस पुनीत कार्य में सहयोग कर रही सभी 21 सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के भव्य प्रवेश द्वार लगाए गए थे , सभी संस्थाओं ने अपने अपने प्रवेश द्वारों पर खड़े होकर सभी भक्तो का गुलाब के फूलो की वर्षा कर स्वागत किया .
इसी दौरान भारत विकास परिषद के द्वारा सभी 21 संस्थाओं के अध्यक्षों का 101 बाबा के खजाने के सिक्कों की पोटली देकर उनका सम्मान किया साथ ही प्रत्येक प्रवेश द्वार पर सभी भक्तो के लिए मीठा जल पिलाया गया .


परिक्रमा मार्ग पर 900 पेड़ो को बांधा रक्षा सूत्र
मोहन वाटिका से लेकर पूरे परिक्रमा मार्ग पर भारत विकास परिषद के द्वारा गत 8 सालो में अनेक प्रकार के 900 पौधे लगाए गए हैं जिनकी देख रेख़ परिषद के द्वारा ही की जाती है .आज ये सभी पौधे फल फूल कर बड़े हो चुके है और लोगो को खूब गहरी छाया दे रहे हैं. परिक्रमा के दौरान परिषद के सभी सदस्यों के साथ साथ भक्तों ने इन सभी पौधो को रक्षा सूत्र बांधा और उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया . यात्रा समाप्ति के बाद सभी भक्तो के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमे सभी ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के द्वारा भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया था.
भाईचारे का दिया संदेश
परिक्रमा मार्ग पर बाबा के भक्तो को भूख प्यास ना सताए इसके लिए विशेष जलपान व भंडारे की व्यवस्था विशेष समुदाय से जुड़े भामाशाह द्वारा की गई थी .


इन संस्थाओं का रहा विशेष सहयोग
बाबा मोहनराम 101 वीं इस विशाल परिक्रमा में भिवाड़ी की इन 21 संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा है जिसमे ट्रस्ट बाबा मोहन राम काली खोली, श्री श्याम जागृति मंडल, श्री अग्रवाल महासभा, बीएमए, लॉयंस एंड लियो क्लब, श्री सालासर बालाजी सेवा समिति , इलेक्ट्रिकल्स ट्रेडर्स एसोसियेशन , भिवाड़ी व्यापार मंडल, बी आई आई, पंजाबी सभा सोसाइटी ,महावार वैश्य सभा विकाश समिति,विजयवर्गीय वैश्य समाज, मारवाड़ी समाज फाउंडेशन,इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी भिवाड़ी ,विप्र विकास संस्थान भिवाड़ी,टैक्स बार एसोसिएशन, नाहटा फाउंडेशन,वैश्य महासभा समिति,रोटेरी क्लब ऑफ भिवाड़ी,इनरव्हील क्लब सामिल है .
ये लोग रहे उपस्थित
भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित की गई इस विशाल परिक्रमा में विधायक संदीप यादव, नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर, परिषद के अध्यक्ष डीके गोयल,सचिव रोहित गुप्ता ,वित्त सचिव हिमांशु सिंघल, महिला प्रमुख वीना यादव,प्रकल्प प्रभारी संजीव अग्रवाल, संयोजक पंकज अग्रवाल, अजय अग्रवाल, खेम गुप्ता, भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष हरिराम शर्मा, ब्रजमोहन अग्रवाल, हरीश गौड, एलएन शर्मा, डॉक्टर रूप सिंह,मनोज जैन, मोहन गुप्ता, नवनीता शर्मा,योगेश जैन, डॉक्टर नीरज अग्रवाल, सैलेंद्र सेंगर, ओपी अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, रामप्रकाश गर्ग, आरके गुप्ता, आरसी जैन,सुनीता रानी सिंघल, प्रवीण लांबा, अमित नाहटा, सरजीत यादव, सुरेंद्र चौहान, चौधरी जसवीर सिंह,महेंद्र मंगला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व भक्त उपस्थित रहे.


खबरें और भी हैं...


सावरकर पर गरमायी सियासत, PCC चीफ डोटासरा बोले- वीर होते तो चार बार माफी नहीं मांगते


लापरवाह मां-बाप मासूम बच्चे को कार में बंद कर गए अस्पताल, कॉन्स्टेबल ने बचाई जान