बानसूर: देर रात दो बाइकों में हुई भयानक टक्कर, हादसे में 5 लोग गंभीर घायल
Bansur, Alwar News: राजस्थान के अलवर के बानसूर के कन्हैया नगर अलवर रोड पर दो बाइकों में भयानक टक्कर हो गई. बीती रात हुए इस हादसे में 5 लोग गंभीर घायल हो गए है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
Bansur, Alwar News: राजस्थान के अलवर के बानसूर के कन्हैया नगर अलवर रोड पर रविवार देर रात 9 बजे दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना पर निशुल्क रोटी बैंक एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को बानसूर उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां दो की हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने अलवर के लिए रेफर कर दिया.
घटना बानसूर के अलवर रोड़ पर कन्हैया नगर देर रात 9 बजे की है, जहां अलवर के पहाड़ी निवासी साहेब (22) और उनकी पत्नी कोटपुतली से पेज भरकर बाइक से वापस अपने घर पहाड़ी जा रहे थे. बचा दें कि इस हादसे में पांचों लोग गंभीर घायल हुए है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश के बाद भी भूजल स्तर गिरा, 302 ब्लॉक में से 219 डॉर्कजोन
इसी दौरान बानसूर के अलवर रोड़ कन्हैया नगर के पास भूपसेडा की तरफ से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. वहीं बाइक पर तीन युवक सवार थे. वहीं दुर्घटना में पांचों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए बानसूर उप जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां साहेब और उनकी पत्नी रहीश खान की हालात गंभीर होने पर अलवर के लिए रेफर कर दिया गया, वहीं तीन युवकों का बानसूर उप जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
खबरें और भी हैं...
युवक को बेरहमी से पीटा, फिर सिर के बाल काटे और वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल