Bansur, Alwar News: राजस्थान के अलवर के बानसूर के कन्हैया नगर अलवर रोड पर रविवार देर रात 9 बजे दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना पर निशुल्क रोटी बैंक एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को बानसूर उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां दो की हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने अलवर के लिए रेफर कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना बानसूर के अलवर रोड़ पर कन्हैया नगर देर रात 9 बजे की है, जहां अलवर के पहाड़ी निवासी साहेब (22) और उनकी पत्नी कोटपुतली से पेज भरकर बाइक से वापस अपने घर पहाड़ी जा रहे थे. बचा दें कि इस हादसे में पांचों लोग गंभीर घायल हुए है.


यह भी पढ़ें - राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश के बाद भी भूजल स्तर गिरा, 302 ब्लॉक में से 219 डॉर्कजोन


इसी दौरान बानसूर के अलवर रोड़ कन्हैया नगर के पास भूपसेडा की तरफ से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. वहीं बाइक पर तीन युवक सवार थे. वहीं दुर्घटना में पांचों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए बानसूर उप जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां साहेब और उनकी पत्नी रहीश खान की हालात गंभीर होने पर अलवर के लिए रेफर कर दिया गया, वहीं तीन युवकों का बानसूर उप जिला अस्पताल में इलाज जारी है.


खबरें और भी हैं...


Joint Pain in Winter: जोड़ों के दर्द से राहत के ये आसान तरीके जान लेंगे, तो नहीं होंगे सर्दियों में परेशान


राज्यमंत्री जाहिदा खान ने फिर पहनी 51 हजार की माला, विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि गंदे पानी में चल कर बताओ


युवक को बेरहमी से पीटा, फिर सिर के बाल काटे और वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल