बानसूर में बंदूक की नोक पर युवक से लूटपाट, 80 हजार रूपये लेकर फरार
Alwar News: बानसूर में शनिवार को एक युवक के साथ हथियार की नोक पर मारपीट और लूटपाट कर ली. युवक दिल्ली में पल्लेदारी का काम करता है. पीड़ित व्यक्ति काम कर वापस अपने घर लौट रहा था.
Alwar News: बानसूर में शनिवार को एक युवक के साथ हथियार की नोक पर मारपीट और लूटपाट करने का मामला सामने आया है. युवक दिल्ली में पल्लेदारी का काम कर वापस अपने घर आ रहा था. वहीं निचला बासना के पास हथियार की नोक पर युवक से मारपीट कर दी और 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गए.
बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ ने बताया कि शनिवार की शाम ओमप्रकाश ने मामला दर्ज करवाया कि उसका पुत्र रामस्वरूप दिल्ली में पल्लेदारी का काम करता है. उसकी ताई का बारहवां होने की वजह से घर आ रहा था. गांव इंद्राडा के स्टैंड पर उतर कर पैदल अपने गांव उपला बासना जा रहा था. जब पीड़ित रामस्वरूप नीचला बासना के पास पहुंचा तो इंद्राडा की तरफ से एक डीआई गाड़ी आई. गाड़ी में करीब तीन लोग सवार थे. जिनमें से संजय पुत्र रामसिंह जाट, सुरेंद्र पुत्र रामफल जाट, दिनेश पुत्र रामफल जाट सहित तीन चार लोग उतरे और उन्होंने रामस्वरूप के साथ मारपीट की और उसे नीचे पटक दिया. इसके बाद संजय पुत्र राम सिंह जाट ने कनपटी पर बंदूक लगा दी और बंदूक की नोक पर मारपीट की.
पीड़ित के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि बदमाशों ने मेरे बेटे को वहां से गाड़ी में डालकर श्मशान घाट वाले रास्ते पर ले जाकर छोड़ दिया. और दिनेश ने रामस्वरूप के पास जेब में रखे 80 हजार रू लेकर फरार हो गए. वहीं पीड़ित युवक के पिता ने बताया कि जब मेरा बेटा घर नहीं पहुंचा तो मैंने मेरे बेटे के पास फोन किया. उस समय फोन संजय ने उठाया और उसने कहा कि अगर तेरे बेटे की सलामती चाहता है तो निचले बासना के श्मशान घाट के पास तीन हजार लेकर आ जा.
जब मैं तीन-चार लोगों को साथ लेकर पहुंचा तो उन्होंने लाठी-डंडों से मुझ पर हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे तो वह लोग वहां से रामस्वरूप को छोड़कर फरार हो गए. मारपीट में रामस्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बानसूर के उप जिला अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया जिसका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.