Alwar BD Kalla Statement: राजस्थान के शिक्षा मंत्री और अलवर जिला प्रभारी बीडी कल्ला ने कहा की इस वक्त सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी (anti-incumbency) नहीं है. इसलिए यह दावे से कहा जा सकता है कि राजस्थान सरकार पुनः रिपीट होगी. उन्होंने यह बात आज जी न्यूज़ से बात करते हुए ये बात कही. ज़ी न्यूज़ ने उनसे सवाल किया कि अलवर शहर सहित बसपा कि जो एमएलए जीते हैं वह सीट कमजोर मानी जा रही हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सर्वे का मुझे पता नहीं है. लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की लहर है.


राजस्थान सरकार पुनः रिपीट होगी-  शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे राहत शिविरों से आमजन को बहुत फायदा मिला है ऐसे में लोगों पर आर्थिक वजन नहीं पड़ा जैसे राजस्थान की जनता पूरी तरह खुश है. शिक्षक भर्ती के सवाल पर उन्होंने कहा कि रीट के एग्जाम के परिणाम आने के बाद एल 1 और एल 2 के 48000 पद भरे जा रहे हैं. अकेले शिक्षा विभाग ही करीब एक लाख रोजगार उपलब्ध करा रहा है.


सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी नहीं-  शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला


ये भी पढ़ें- गहलोत-पायलट में आलाकमान ने करवाई सुलह, सचिन की तीनों मांगें CM ने मानी -सूत्र


तबादला नीति को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तबादले पर रोक है. जब तबादले खुलेंगे तो नियम के अनुसार तबादले होंगे. बीकानेर से सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा और आपके चुनाव को लेकर विवाद जगजाहिर हो रहा है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट कोई भी मांग सकता है. लेकिन टिकट किसको मिलेगा सब जानते हैं.