भिवाड़ी: अलवर (Alwar) के भिवाड़ी में बुधवार रात दो अज्ञात चोरों ने एक कंपनी की दीवार फांद कर उसमें से करीब 5 लाख रुपए का 700 किलो तांबा चोरी कर लिया. चोरों के द्वारा की गई वारदात की सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आई है, जिसमें चोर बुधवार की रात करीब 1.56 बजे कंपनी की दीवार फांद कर अंदर घुसते थे, फिर करीब 2.50 बजे तक चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. इस मामले की कंपनी के द्वारा भिवाड़ी फूलबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भिवाड़ी के फेस वन में स्थित प्लॉट नंबर G 2513 में एमके इंजीनियर के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि बीती रात करीब 1:56 पर दो अज्ञात चोर उनकी कंपनी की दीवार फांद कर अंदर घुसते हैं, 7 बार में उन्होंने करीब 700 किलो तांबा कंपनी की दीवार के बाहर फेंक दिया. वहां से तांबे को समेट कर फरार हो गए.


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के चेहरे पहचानने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो सकी है. चोरी किए गए 700 किलो तांबे की बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है.


वहीं, भिवाड़ी फूलबाग थानाधिकारी करणी सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. अभी चोरों के बारे में कोई भी सुराग नहीं लगा है. बता दें भिवाड़ी में फूलबाग थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों से लोग दहशत में हैं,


 मुख्य बाजार की बड़ी-बड़ी दुकानों के साथ-साथ ये बेखौफ हुए चोर कंपनियों को भी निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. भिवाड़ी में बाइक चोरी होना तो आम बात हो चुकी है, रोजाना औसतन दो से तीन बाइक भिवाड़ी से चोरी हो रही है, लेकिन बाइक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. अब तो लोग अपनी दुकानों के सामने बाइक खड़ी करने से भी कतराने लगे हैं. फूल बाग थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- मेड़ता: छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी मनीष मेघवाल के घर चोरी, CCTV में कैद हुई चोरों की फुटेज