Behror : गौशाला में हो रहे अत्याचार को लेकर गौ भक्तों सहित ग्रामीणों ने SDM कार्यलाय-थाने का किया घेराव
Alwar news : गौ शाला में हो रहे अत्याचार को लेकर गौ भक्तों सहित ग्रामीणों ने SDM कार्यलाय व थाने का किया घेराव, गौशाला प्रबन्धन पर कार्रवाई की मांग
Alwar news : बहरोड क्षेत्र के मांढण थाना क्षेत्र के नंगली ब्लाहिर गौशाला मे अव्यवस्थाओ को लेकर गोभक्तो व सैकड़ो ग्रामीणों ने नीमराना एसडीएम व मांढण थाने का घेराव किया व गौशाला प्रबंधन पर कार्रवाई कि मांग की. गोरक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दास महाराज व राजस्थान प्रभारी लोकेश गोलवा ने बताया की नंगली ब्लाहिर गांव के गोभक्तो ने सूचना की नंगली ब्लाहिर गौशाला मे गायों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है व गायों की यहां प्रतिदिन मृत्यु हो रही है जिसके बाद हमने गौशाला का निरीक्षण किया तो गौशाला में बेहद चिंता जनक दर्शय देखने को मिले.
सोमवार को सैकड़ो ग्रामीणों के साथ मिलकर हमने नीमराणा एसडीएम को लिखित मे ज्ञापन सोपकर गौशाला प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. राजस्थान प्रभारी ने बताया की नंगली ब्लाहिर गौशाला मे लोकेश गोलावा ने बताया की नंगली ब्लाहिर गौशाला मे गौशाला प्रबंधक द्वारा गायों की देखरेख नहीं की जा रही है व मृतक गायों को खुले आसमान मे जमीन पर डाला जा रहा है जिससे गायों को शवान खा रहे है जिसके लेकर सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सोपा है व दो दिन मे गौशाला प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है अन्यथा गौशाला की खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.
इस मामले मे मांढण तहसीलदार तरुण कुमार का कहना की गोरक्षकों की शिकायत पर गौशाला का निरिक्षण किया था जो अव्यवस्था मिली थी उनके सुधार को लेकर निर्देश दिए थे एसडीएम साहब ने राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व पशुपालन विभाग की टीम गठित की है जो जल्दी गौशाला का निरिक्षण कर जांच करेंगे. वही इस मामले गौशाला के व्यवस्थापक विक्रम सिंह का कहना है की जो आरोप लगाए जा रहे है निराधार है गांव के कुछ लोगों द्वारा गौशाला को बदमान करने की कोशिश की जा रही जिसकी शिकायत भी हमने की है.
ये भी पढ़ें-
Udaipur News : लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने में अहम रोल निभा रहा CPA इंडिया- सीएम गहलोत