Behror, Alwar News: राजस्थान बहरोड़ पुलिस के द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को हथियार सहित गिरफ्तार किया है . पकड़े गए बदमाश के द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार सहित वीडियो वायरल किया था, जिस पर पुलिस के द्वारा जांच करने पर सही पाया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना प्रभारी विरेंद्र पाल विश्नोई ने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिस पर जांच की तो बदमाश रामफल गुर्जर निवासी जैनपुरवास का पाया गया. 


इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार देर शाम को बदमाश गिरफ्तार किया है. साथ ही, मौके से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है. आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. 


बता दें कि आपसी वर्चस्व को लेकर कई बार एक-दूसरे पर फायरिंग हो चुकी है. साथ ही, अवैध हथियार के साथ फोटो वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते रहते हैं.