Bhiwadi News: राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र के जंगलों में अलकायदा के 6 संदिग्ध आतंकी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किए हैं. जिसके बाद अब देश की हर खुफिया एजेंसी की नज़र राजस्थान के इस हिस्से पर बनी हुई है. चोपानकी इलाके के जंगलों में इन आतंकियों ने अपना ट्रेनिंग सेंटर बनाया हुआ था. जहां से हथियारों को चलाना और आसपास के हिस्से की रैकी समेत कई टास्क इन अलकायदा के आतंकियों को दिए हुए थे.  बता दें कि इस जगह से कई हथियार, गोला बारूद, डमी AK 47 बरामद की गई है और दिल्ली पुलिस के साथ राजस्थान ATS भी संयुक्त रूप से इन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्यवाही इन संदिग्धो की निशानदेही पर की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जंगल से चल रहा था आतंकी नेटवर्क
अलकायदा के आतंकियों ने हथियार चलाने औऱ ट्रेनिंग लेने के लिए अपने आकाओं के कहने पर इस जगह को चुना था. पुलिस ने आतंकी विचारधारा वाली किताबे और संदिग्ध कई चीजें बरामद की है. रेंज आईजी अनिल टांक फिलहाल भिवाड़ी में डेरा जमाए हुए है. राजस्थान ATS की टीम भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के संपर्क में है. 


अलकायदा के 6 आतंकी गिरफ्तार 
अलकायदा के 6 संदिग्ध को को लेकर रेंज आईजी अनिल टांक का कहना था कि दिल्ली पुलिस ने हम से मदद मांगी थी. हम पूरी टीम के साथ मौके पर रवाना हुए. आतंकी यहां ट्रेनिंग सेंटर के हिसाब से आये हुए थे. वो कितने दिनों से यहां थे. कौन कौन लोग मदद कर रहे थे. उन्होंने इस जगह को क्यों चुना. इन पर हम अपने हिसाब से भी जांच करेंगे और दिल्ली पुलिस से मिलने वाले इनपुट पर भी हमारा फोकस रहेगा.
आईजी रेंक ने आगे कहा कि अभी हम मैन टू मैन सर्वे शुरू करेंगे. क्योंकि ये हमारे लिए एक बड़ी चुनोती है. अरावली की वादियों को चुनने के सवाल पर बोले चिंता जनक है पर अभी राजस्थान महफूज है. 


ये भी पढ़ें- Alwar News: भिवाड़ी के घने जंगल में अल कायदा के आतंकियों का ट्रेनिंग कैंप, पुलिस ने 6 आतंकी दबोचे, एक फरार


पुलिस ने दी जानकारी 
हम इस पूरे नेटवर्क को लेकर अभी दिल्ली पुलिस की कार्रवाई देख रहे हैं. उसके बाद राजस्थान पुलिस गहनता से जांच करेगी. जिस जगह को आतंकियों ने चुना उस जगह के पास में ही एयरफोर्स का एक बड़ा रिसर्च सेंटर है. जिसके आस पास आना जाना भी मना है. 


मेवात में अब अलकायदा जैसे आतंकी संगठन फल फूल रहे हे. समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया तो स्थति और विस्फोटक होगी. अलकायदा जैसे जहरीले साँप अपनी पौध घर घर में तैयार करने पर लगे हुए है.साइबर क्राइम के साथ-साथ ये आतंक की दुनिया के प्रवेश की भी ट्रेनिंग ले रहे है.

 ये भी पढ़ें- Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में टूटी पुलिया से परेशान लोग, जान जोखिम में डालकर पढ़ने जा रहे छात्र, बारिश के बाद हो रहीं दिक्कतें 


 


मेवात में पनप रहे आतंकी 
मेवात में अब अलकायदा जैसे आतंकी संगठन भी अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं. ये आतंकी संगठन स्थानीय युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग देकर राष्ट्रद्रोह व आतंकवाद की ओर धकेल रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस तरह की घटनाओं पर यहां के राजनेता व समाज सुधारक एक शब्द ही नहीं बोल रहे हैं. जैसे की उनको भिवाड़ी के सारेकला गांव के पहाड़ी व जंगल में चल रहे आतंकी संगठन अलकायदा के ट्रेनिंग सेंटर के बारे में पहले से ही सब कुछ जानकारी थी.


यहां चौंकाने वाली बात यह भी है कि चोपानकी पुलिस थाने को भी इसके बारे में भनक तक नहीं लगी और दिल्ली की स्पेशल टीम ने इस ट्रेनिंग सेंटर का पर्दाफाश किया. जबकि चोपानकी थाने से घटनास्थल की दूरी मात्र सात आठ किलोमीटर ही है. इससे यह भी साबित होता है कि इस संगठन के तार स्थानीय लोगों से जुड़े हुए थे. समय रहते यह भंडा नहीं फूटता तो NCR क्षेत्र की जड़े हिल जाती.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!