Tijara: भिवाड़ी पुलिस की क्यूआरटी टीम और पार्षद किशन नगर के बीच 26 अक्टूबर की रात को हुई झड़प के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. शुक्रवार को परिषद के सभी पार्षदों ने एक बैठक आयोजित की उसके बाद एसपी शांतनु कुमार को ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की गई. इधर एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए सम्मिलित सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झड़प के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ा
बीती रात 26 अक्टूबर को भिवाड़ी के वार्ड नंबर 23 के स्थानीय पार्षद किशन नागर और उसके परिवार के साथ हुई भिवाड़ी पुलिस की क्यूआरटी टीम की झड़प के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. रात को ही मामले का पता चलते ही जहां विधायक संदीप यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले में दखलअंदाजी करते हुए पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की तो वहीं इस मामले में शुक्रवार को शाम 4.30 बजे भिवाड़ी नगर परिषद के सभी पार्षदों की एक बैठक हुई, जिसमें भिवाडी जिला एसपी शांतनु कुमार सिंह को ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग करने का फैसला लिया है.


डेलीगेशन एसपी कार्यालय पहुंचा
जिस पर सभी पार्षदों का एक डेलीगेशन शाम 5 बजे भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह के कार्यालय पहुंचा और रात को हुई पूरी घटना पर जानकारी लेते हुए दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. ज्ञापन के माध्यम से दोषी पुलिस कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की एवं भविष्य में किसी भी पुलिस कर्मचारी के द्वारा इस तरह की हरकतें नहीं की जाए इसके लिए सभी पुलिस कर्मचारियों को पाबंद करने की बात कही.


ये भी पढ़ें- Illegal Thar Jeep Safari: 2 मौतों के बाद पुष्कर में अवैध थार जीप सफारी के विरोध में प्रदर्शन, प्रतिबंध और गिरफ्तारी की मांग


वहीं एसपी शांतनु कुमार ने पार्षदों की बातों का जवाब देते हुए कहा की इस पूरे मामले मे एडिशनल एसपी अतुल साहू के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है. साथ ही मामले में लिप्त सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.जांच पूरी होने के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


रिपोर्ट आने के बाद ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई
इसी दौरान पार्षद पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग करने लगे इस पर एसपी शांतनु कुमार सिंह ने कहा की आप पुलिस कर्मियों को नहीं एसपी को ही निलंबित करा दो, तब ठीक रहेगा. कानून अपने हिसाब से कार्रवाई करेगा जांच कमेटी गठित कर दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आप लोगों के कह देने मात्र से ही किसी को निलंबित नहीं किया जा सकता.


फिलहाल इस पूरे मामले में राजनीतिक रंग चढ़ चुका है विधायक संदीप यादव दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं सभी पार्षद भी उनका साथ दे रहे हैं अब देखना यह है कि इसमें पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाता है या नहीं.