UP Shikshamitra Salary News: शिक्षामित्रों समेत यूपी के 8 लाख कर्मियों के लिए प्रदेश की यूपी सरकार की ओर से बड़ी सौगात है. दरअसल, कर्मी परिवार का भरण-पोषण ठीक से हो इस सोच के साथ ही सराकार ने बड़े शासनादेश जारी किए हैं.
Trending Photos
Yogi government will increase honorarium: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से शिक्षामित्रों और अनुदेशकों समेत प्रदेश के कई कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के साथ ही यूपी के करीब आठ लाख कार्मिकों के वेतन व उनके मानदेय में अच्छी खासी बढ़ोतरी करने की तैयारी में है. सूत्र बताते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया है कि न्यूनतम मजदूरी की दर से या फिर उससे कम वेतन हासिल कर रहे संवर्गों के कार्मियों को एक जैसा वेतन 17,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाए. जिससे कि इस श्रेणी के कर्मी अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर पाएं. अच्छी बात ये है कि वित्त विभाग से इसके लिए तैयार प्रस्ताव को मंजूर कर दिया गया है और कैबिनेट से इसके जल्द पास कराने की तैयारी भी है.
न्यूनतम मजदूरी का भुगतान पर सरकार का फैसला
राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में तैनात संविदाकर्मियों व आउटसोर्सिंग एजेन्सियों के लिए कार्यरत कर्मियों और दैनिक वेतन वाले कर्मियों को हाल ही में तय की गई न्यूनतम मजदूरी की राशि के समान ही या मानदेय देने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा निर्णय लिया गया. इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है. जहां से कुछ और संवर्गों को भी इसका लाभ दिए जानें की सोच के साथ उन्हें भी इस प्रस्ताव में जोड़ने के लिए निर्देश जारी किया गया है. शिक्षामित्र और अनुदेशक को भी इसमें शामिल किया गया है. सरकार के अनुसार मौजूदा समय में श्रम विभाग के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अंतर्गत कर्मियों को जो न्यूनतम मजदूरी का भुगतान हो रहा है व उपयुक्त नहीं ऐसे में इस बढ़ाने की जरूरत है. जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.
लाखों कर्मियों का मानदेय अभी काफी कम
वर्तमान में शिक्षामित्रों के वेतन पर ध्यान दे तो 10, 000 रुपये रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है. वहीं अनुदेशकों को 9,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में दिया जा रहा है. 10,701 रुपये अकुशल श्रमिक को, 11,772 रुपये प्रतिमाह अर्धकुशल को और 13,186 रुपये प्रतिमाह कुशल को मानदेय के रूप में दिया जा रहा है. यूपी सरकार ने शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय वापसी के साथ ही अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सुविधा देने का हाल ही में शासनादेश दिया जिससे इन कर्मियों के लिए बड़े ही काम का शासनादेश रहा. अब मानदेय में बढ़ोतरी इन कर्मियों को बड़े लाभ करवा सकती है.
किन कर्मचारियों को होगा लाभ
सरकार के लिए इस बड़े निर्णय से आठ लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा हो सकेगा. जिसमें कर्मियों कि संख्या कुछ इस तरह से रहने वाली है-
आउटसोर्स के करीब 05 लाख
लगभग 1,20 लाख संविदाकर्मी
लगभग 3,000 दैनिक वेतनभोगी
लगभग 1,43,450 शिक्षा मित्र
लगभग 25,223 अनुदेशक शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: यूपी में 45 दिनों तक सभी अफसरों और पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, योगी सरकार का बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में शाही स्नान के लिए शाही तैयारी, अखाड़ों के लिए बन रहा राजसी पथ, साधु संतों के लिए खास इंतजाम
ये भी पढ़ें : हाथों में त्रिशूल-भाले, शरीर पर भस्म लपेटे... महाकुंभ में निकला नागा साधुओं और महामंडलेश्वरों का काफिला