थानागाजी में ACB की बड़ी कार्रवाई, अधिशासी अधिकारी और दलाल रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
आरोपी अरुण कुमार शर्मा अधिशासी अधिकारी ईओ नगर पालिका थानागाजी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है.
Thanagazi: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एस यू द्वितीय जयपुर इकाई द्वारा थानागाजी में कार्रवाई करते हुए अरुण कुमार शर्मा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका थानागाजी और उसके दलाल रमेश चंद सैनी (प्राइवेट व्यक्ति)को परिवादी से 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की एस यू द्वितीय जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा करवाए गए विभिन्न कार्यों के पूर्व में पास किए गए कुल 29 लाख रुपये के बिलों की कुल राशी के 14% कमीशन के रूप में अरुण कुमार शर्मा अधिशासी अधिकारी ईओ नगर पालिका थानागाजी और भोला राम कनिष्ठ अभियंता नगर पालिका थानागाजी द्वारा अपने दलाल रमेश चंद सैनी प्राइवेट व्यक्ति के माध्यम से 4 लाख 31 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.
इस पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में एसीबी एस यू द्वितीय जयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल, पुलिस निरीक्षक शिवराज सिंह एवं पुलिस निरीक्षक सुभाष मील की टीमों द्वारा ट्रैप की कार्रवाई करते हुए दलाल रमेश चंद सैनी (प्राइवेट व्यक्ति)को परिवादी से 2 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी अरुण कुमार शर्मा अधिशासी अधिकारी ईओ नगर पालिका थानागाजी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी भोलाराम कनिष्ठ अभियंता नगर पालिका थानागाजी एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ एवं आवास और अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है.
यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट के जन्मदिन पर जयपुर में हुआ बड़ा जलसा, समर्थकों ने दिखाई ताकत
एसीपी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेश वासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 और वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94 1350 2834 पर 24 घंटे संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैद्य कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केंद्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को अधिकृत है.
अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Sachin Pilot Birthday: प्यार, बगावत और शादी के बाद सचिन पायलट के सियासी सफर की तस्वीरें