दहेज में गाड़ी नहीं दी तो बहू को उतारा मौत के घाट, न्याय दिलाने के लिए भटक रहा बाप
नीमराना इलाके में एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई.पीड़ित परिवार ने सदर पुलिस थाना क्षेत्र के नंगला मुंशी निवासी अमित पुत्र अमर सिंह, अमर सिंह सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
Alwar: नीमराना इलाके के रहने वाले कृष्ण कुमार और उसके परिजनों ने बताया कि पुत्री की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह मौत संदिग्ध थी, इसलिए इस संबंध में सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. बेटी जब एसएमएस अस्पताल जयपुर में भर्ती थी तो सदर पुलिस थाने से पुलिसकर्मी वहां गए और खाली कागज पर साइन करा लाए.
अग्निवीर भर्ती में कार्रवाई से बचने को 150 फीट गहरी पत्थर की खान में उतर गया युवक
इस संबंध में हमने कई बार थाना प्रभारी को कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने सदर पुलिस थाना क्षेत्र के नंगला मुंशी निवासी अमित पुत्र अमर सिंह, अमर सिंह सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. यह मामला एक माह पहले का है.
Reliance Jio ला रहा है देश का पहला JioBook, जानें इसके बारे में सब, #!500 होगी कीमत
9 सितंबर को पीड़िता की मौत हो गई थी, उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करते हुए उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच कराने की मांग की है, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज हत्या के लिए ससुराल वालों ने उसको मारा है, क्योंकि शादी के वक्त उसे काफी दहेज और छूछक दिया था. मोटरसाइकिल दी थी, लेकिन अब चार पहिया वाहन की मांग करने लगे.