Tijara: मौसम के परिवर्तन से तिजारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. महिला और पुरुषों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. खांसी जुखाम, पेट के दर्द के रोगियों की संख्या अधिक है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी मरीजों की 1000 तक पहुंच गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Tijara: कंपनी के काम से गए बिजेंद्र की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजन धरने पर बैठे


तिजारा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौसम के परिवर्तन से मरीजों की संख्या ओपीडी 1000 तक पहुंची. महिला पुरुषों की लंबी कतार देखने को मिली. चिकित्सा प्रभारी रवि प्रकाश का कहना है कि बरसात के बाद मौसम का परिवर्तन से मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. खांसी, जुखाम, बुखार, पेट दर्द रोगियों की संख्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 1000 ओपीडी तक पहुंच गई, जिसमें चिकित्सा टीम जुटी हुई है. रोगियों का समय पर मरीजों को इलाज किया जा रहा है. 


प्रभारी ने कहा कि इन दिनों में पानी का सेवन अधिक करें. अपने आसपास साफ सफाई रखें, गंदगी ना रखें, मच्छरों से बचाव रखें. राजस्थान सरकार के द्वारा सभी दवाइयां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध कराई जा रही है. सभी प्रकार की मरीजों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच भी की जा रही है.