Alwar: अलवर दैनिक रेल यात्री समिति द्वारा इंटरसिटी ट्रेन का पुराना टाइम टेबल करवाने की मांग को लेकर शहर विधायक संजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. समिति के लोकेश शर्मा ने बताया कि भारी यात्री भार और मुख्य मार्ग होने के बाद भी जयपुर से अलवर होते हुए दिल्‍ली के लिए सुबह के समय आश्रम एक्सप्रेस के अलावा और उसके बाद पांच घण्टो तक कोई भी दैनिक, मेल एक्सप्रेस पेसेंजर ट्रेन नही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यही स्थिति शाम के समय भी है. सभी लोग जिनमें मुख्य स्टेशन दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर, खेरथल, हरसोली, बावल की जनता ने दैनिक रेलयात्रीयों से अपील करते हुए कहा है कि रुणिया एक्सप्रेस, जो कोरोना से पहले लगभग 22 सालों से अपनी सेवांए देती आ रही थी. जो टाईम टेबल के हिसाब से दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान की लोकप्रिय ट्रेन थी. जिसे रेलवे ने कोरोना के बाद अभी तक बहाल नही किया है.


उसे अतिशीघ्र बहाल करके अपने पुराने समय पर चलाया जाए इससे हजारों परिवारों का रोजगार चलता रहेगा. इसके बन्द होने से जनता को भारी डिप्रेशन और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में शहर विधायक संजय शर्मा को ज्ञापन सौंपकर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का समय में बदलाव करवाया जाए. जिस पर विधायक ने समिति को आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही एक पत्र लिखकर सांसद को इस मामले से अवगत कराएंगे और उसके बाद अलवर सांसद बालकनाथ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात कर जल्द ही इंटरसिटी ट्रेन के समय में बदलाव करवाया जायेगा.


यह भी पढ़ें- Bikaner: बीकानेर कृषि उपज मंडी में व्यापारी ने मारा थप्पड़ तो टंकी पर चढ़ा किसान