अलवर: अलवर नगर परिषद कमिश्नर धर्मपाल जाट के खिलाफ पार्षदों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. हालत यहां तक पहुंच गए हैं कि अब पार्षद कमिश्नर धर्मपाल जाट को सद्बुद्धि देने के लिए नगर परिषद में दंडोति लगा रहे हैं. आज वार्ड नंबर ग्यारह के पार्षद देवेंद्र रसगनिया ने 6 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर कमिश्नर के चेंबर के चारों ओर हाथ में नारियल लेकर दो बार दंडोति लगाई . दंडोति लगाने के बाद वह नगर परिषद कमिश्नर के चेंबर के सामने बैठ गए क्योंकि नगर परिषद आयुक्त जयपुर गए हुए है इसलिए वह ऑफिस नहीं आए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनके साथ वार्ड नंबर दस पार्षद महेश कुमार नायक भी साथ थे पार्षद देवेंद्र रसगणिया ने बताया कि आयुक्त को सद्बुद्धि देने के लिए यह दंडोति लगाई गई है उन्होंने आरोप लगाया कि कमिश्नर ठेकेदारों की तरफदारी करते हैं उनका पक्ष लेते हैं उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते. अलवर शहर में सड़के क्षतिग्रस्त पड़ी हुई हैं जिनका निर्माण नहीं किया जा रहा नालों की सफाई नहीं की जा रही कच्ची बस्तियों में पट्टे नहीं दिए जा रहे और ठेकेदार किसी भी पार्षद का कहना नहीं मानते उन्होंने बताया कि दंडोति मन्नत के लिए मांगी जाती है इसलिए हमारी मन्नत यह है कि कमिश्नर को सद्बुद्धि दी जाए.


इधर पार्षद महेश कुमार नायक ने बताया कि अधिकारी पार्षदों का फोन नहीं उठाते 4 माह से काम नहीं हो रहे वार्ड में जनता परेशान हैं कमिश्नर से लेकर छोटे अधिकारी तक कोई भी पार्षदों की बात नहीं सुनता इन दिनों अलवर शहर का हालात खराब है