Alwar: राजस्थान के अलवर में पेयजल समस्या चरम पर है वहीं गर्मियों में जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते यह समस्या विकराल रूप धारण कर रही है. पेयजल किल्लत के चलते लोगों को आए दिन सड़क जाम और धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही. भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं ऐसे में मनु मार्ग जलदाय विभाग कार्यालय पर वार्ड 15 की महिलाओं और पुरुषों ने जलदाय विभाग के गेट पर ताला जड़ दिया, जिस कारण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को अंदर ही बंद रहना पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वार्ड 15 निवासी अलका शर्मा ने बताया कि उनके वार्ड में पीने के पानी की समस्या पिछले लंबे समय से चल रही है. वहीं अब गर्मियों में बूंद भर पानी नहीं आ रहा, जिसके कारण उनको घरेलू कार्य सहित अन्य कार्यों में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि कई बार जलदाय विभाग को इस संबंध में ज्ञापन दिया लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. 


वहीं प्रदर्शन कर रही अन्य महिला नीतू शर्मा ने बताया कि वार्ड में पानी की समस्या से विधायक संजय शर्मा को अवगत कराया तो उन्होंने उल्टा जवाब देते हुए कहा कि यह समस्या पूरे शहर की है सिर्फ आपके वार्ड कि नहीं है जब जनप्रतिनिधि लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर सकते तो किस हक से चुनाव में वोट मांगने आते हैं. 


साथ ही उन्होंने वार्ड 15 के पार्षद कैलाश कोली पर आरोप लगाते हुए बताया कि पार्षद ने अपने घर के पास पानी की बोरिंग करवा ली जिसका पानी वह अपने ही समाज के लोगों को देते हैं जबकि उनका क्षेत्र बोरिंग से थोड़ा दूर होने के कारण उन्हें बोरिंग के पानी से वंचित रखा जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग ने उनकी समस्या का जल्द निराकरण नहीं करा तो उनके वार्ड द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदारी जिला प्रशासन और जलदाय विभाग की होगी.


Reporter: Jugal Gandhi


यह भी पढ़ें - बाइक सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें