Maha Kumbh 2025: रहने-खाने से लेकर पार्किंग तक... कुंभ में आपका Sah'AI'yak बताएगा सबकुछ
Advertisement
trendingNow12566970

Maha Kumbh 2025: रहने-खाने से लेकर पार्किंग तक... कुंभ में आपका Sah'AI'yak बताएगा सबकुछ

Maha Kumbh के लिए पहली बार AI चैटबॉट विकसित किया है. इस चैटबॉट के जरिए आपको कुंभ से हर तरह की जानकारियां आसानी से मिल जाएगी. यह प्रोग्राम लोगों को हर समय जरूरी जानकारी देता रहेगा. आइए जानते हैं Kumbh SahAIyak Chatbot के बारे में सबकुछ...

 

Maha Kumbh 2025: रहने-खाने से लेकर पार्किंग तक... कुंभ में आपका Sah'AI'yak बताएगा सबकुछ

Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में कुंभ मेला शुरू हो चुका है. पहली बार AI चैटबॉट विकसित किया है. इस चैटबॉट के जरिए आपको कुंभ से हर तरह की जानकारियां आसानी से मिल जाएगी. महाकुंभ 2025 में आने वाले लोगों की मदद के लिए एक बहुत ही खास कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया गया है. यह प्रोग्राम लोगों को हर समय जरूरी जानकारी देता रहेगा. आइए जानते हैं Kumbh SahAIyak Chatbot के बारे में सबकुछ...

क्या है Kumbh Sah'AI'yak chatbot?

Kumbh Sah'AI'yak chatbot एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम है जो महाकुंभ मेले में आने वाले लोगों की मदद करेगा. यह प्रोग्राम लोगों को हर समय जरूरी जानकारी देगा, उन्हें रास्ता दिखाएगा और उनकी मदद करेगा. यह प्रोग्राम कई भाषाओं में काम करेगा, जिससे अलग-अलग देशों से आने वाले लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

Kumbh Sah'AI'yak chatbot Features

कई भाषाओं में मदद: यह चैटबॉट 10 से ज्यादा भाषाओं में, हिंदी और अंग्रेजी समेत, जानकारी देगा. यह Bhashini ऐप से जुड़ा है.

आसान बातचीत: लोग इस चैटबॉट से टेक्स्ट मैसेज या आवाज के जरिए बात कर सकते हैं, जिससे हर तरह के लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.

आसान रास्ता खोजने में मदद: Google Maps से जुड़े होने की वजह से, यह चैटबॉट लोगों को गंगा स्नान घाटों, मंदिरों, साधुओं के अखाड़ों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और पार्किंग की जगहों तक पहुंचने में मदद करेगा.

सांस्कृतिक समझ: यह चैटबॉट महाकुंभ के इतिहास, परंपराओं और महत्व के बारे में बताएगा, जिससे आप इस सांस्कृतिक अनुभव को और बेहतर समझ सकेंगे.

यात्रा की सुविधा: यहां आने वाले लोगों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त टूर पैकेज, स्थानीय होटल, होमस्टे और घूमने-फिरने की सलाह मिलेगी.

कैसे एक्सिस करें Kumbh Sah'AI'yak chatbot?

आप Kumbh Sah'AI'yak chatbot को महाकुंभ 2025 के मोबाइल ऐप या व्हाट्सएप पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे हर तरह के लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। यह चैटबॉट रियल-टाइम जानकारी देगा और लोगों की मदद करेगा, जिससे भारत और विदेश से आने वाले लोग आसानी से महाकुंभ मेले में जा सकेंगे. महाकुंभ मेला 13 जनवरी, 2025 को पौष पूर्णिमा से शुरू होगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर खत्म होगा.

Trending news