Alwar: अलवर में न्यायिक कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष व प्रांतीय प्रतिनिधियों की चुनाव प्रक्रिया आज नामंकन प्रकिया के साथ शुरु हुई. आवेदन आज से कल शाम तक किए जाएंगे. 14 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लेने की प्रक्रिया होगी. 20 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक जिला मुख्यालय पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा जिला न्यायालय विस्तार परिसर में द्वितीय तल पर स्थित कॉन्फ्रेन्स हॉल में तथा जिला मुख्यालय से बाहर स्थित न्यायालयों के कर्मचारी द्वारा सम्बंधित मुख्यालय के बार रूम में चुनाव सम्पन्न किये जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. नामंकन के पहले दिन हेमन्त शर्मा अध्यक्ष पद के लिए अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान हेमंत शर्मा ने बताया न्यायिक कर्मचारियों को बहुत सी समस्याएं हैं जिन्हें हल करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. जिसमें मुख्य समस्या लोक अदालत का भत्ता 2 साल से बंद है उसे चालू करवाया जाएगा.


कोर्ट परिसर में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जाएगी. जिससे कर्मचारियों को बेहतर कमरे व कार्य करने के लिए उचित माहौल मिले. सेंट्रल गवर्नमेंट की तर्ज पर अलवर जिला न्यायिक कर्मचारियों को सुविधा मिले ऐसे प्रयास किए जाएंगे. बिना भेदभाव बार व बेंच का समन्वय स्थापित किया जाएगा. साथ ही लम्बे समय से बन्द चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति की प्रक्रिया चालू करवाने के प्रयास किए जाएंगे.


यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई


यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन


यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों