Alwar: अलवर के थानागाजी क्षेत्र के सूरतगढ़ गांव में प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर प्रभावशाली लोगों के द्वारा रावण वाली सैकड़ों वर्ष पुरानी नदी के अंदर अतिक्रमण किया जा रहा है.  एक तरफ प्रशासन गोचर शिवाय चक भूमियों के ऊपर हो रहें अतिक्रमणों को रोकने में पूरे प्रयास कर रहा हैं लेकिन रावण वाली नदी के बहाव क्षेत्र में दीवार बनाकर मार्ग को अवरुद्ध किया जा रहा हैं. थानागाजी के सूरतगढ़ गांव के अंदर श्मशान घाट के पास सैकड़ों वर्ष पुरानी नदी जो पुरातन काल से चली आ रही है, उसके ऊपर गांव के प्रभावशाली लोगों के द्वारा अवैध रूप से दीवार बनाकर निर्माण कार्य किया जा रहा हैं, जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों ने बताया की गांव के प्रभावशाली व्यक्ति प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर नदी में दीवार बना रहें हैं जिससे नदी का बहाव क्षेत्र बंद हो गया हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है नदी से दीवार हटवा कर नदी का मार्ग यथावत रखें, जिससे नदी का बहाव क्षेत्र यथावत रह सकें. प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती देखकर अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं. एक तरफ प्रभावशाली लोग अतिक्रमण कर रहें हैं तो दूसरी ओर ग्रामीणों ने नदी में से अतिक्रमण हटाने की मांग की हैं. पूरे मामले पर तहसीलदार दिनेश मीणा ने बताया कि नदी में बहाव क्षेत्र में दीवार बनाकर गैरकानूनी निर्माण किया जा रहा है, उसकी सूचना मिली है या तो अतिक्रमणकारी  स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटवाया जाएगा.


यह भी पढ़ें - अजमेर में सक्रिय अवैध खनन के विरोध में ग्रामीण, दो मामलों पर SDM को दिया ज्ञापन


 


अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें