मुंडावर में लकड़ी की कंपनी में लगी भीषण आग, हुआ करोड़ों का नुकसान
अलवर जिले के नीमराना के रीको ओधोगिक क्षेत्र में हिना कंपनी मे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. आग ने पूरी कंपनी को अपने आगोश में ले लिया था. कंपनी में लकड़ी के प्लाई बोर्ड बनाने काम होता था.
Mundawar: अलवर जिले के नीमराना के रीको ओधोगिक क्षेत्र में हिना कंपनी मे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. आग ने पूरी कंपनी को अपने आगोश में ले लिया था. कंपनी में लकड़ी के प्लाई बोर्ड बनाने काम होता था.
आग पर काबू पाने में नीमराना बहरोड़ सोतानाला भिवाड़ी की 6 दमकले काबू पाने में जुटी. वहीं, दूर-दूर तक आग के गुब्बार दुखाई दे रहे थे. आग की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौजूद नीमराना थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि भिवाड़ी कंट्रोल रूम से कि किसी लकड़ी की कंपनी में आग लगी है.
मौके पर आकर देखा तो आग ने विकराल रूप धारण कर रखा था और आसपास के सभी जगह से दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई और पुलिस प्रशासन भी आग बुझाने में जुट गया. आग पर काबू पाया गया. आग से कंपनी में करोड़ो रुपये की नुकसान की आशंका जताई जा रही है . मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई और कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है.
यह भी पढे़ंः सोनीपत में मिला सिद्धू मूसेवाला की हत्या का नया सुराग, पंजाब में गैंगवार की आशंका
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें