अलवर के गजब चोर! सोने की गिन्नियों के साथ दर्जनों साड़ी भी चुरा ले गए
Alwar News : अलवर के अरावली विहार थाना अंतर्गत काला कुआ के सैक्टर दो में एक मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया , चोर मकान का मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सामान सहित नगदी लेकर फरार हो गए.
Alwar News : अलवर के अरावली विहार थाना अंतर्गत काला कुआ के सैक्टर दो में एक मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया , चोर मकान का मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सामान सहित नगदी लेकर फरार हो गए.
पीड़ित राजपाल यादव ने बताया चोर कमरे में रखी 6 सोने की गिन्नी, करीब 1 किलो की चांदी और महंगी साड़ियां और कुछ महंगे गिफ्ट चोरी कर ले गए मकान में चोरी होने की सूचना मकान मालिक यादव ने अरावली विहार थाना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और पुलिस मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों को तलाशने के प्रयास में लगी है.
मकान मालिक राजपाल यादव ने बताया कि उनके रीड की हड्डी में प्रॉब्लम होने के चलते वह जयपुर में 15 दिन पहले इलाज कराने के लिए गए हुए थे और पीछे से घर पर ताला लगा हुआ था उसके बाद जैसे ही वे 15 दिन बाद अपना इलाज जयपुर से करा कर अपने घर कालालकुआं लौटे तो बाहर जाली का गेट पर कुंडी लगी हुई थी और अंदर लकड़ी का गेट का ताला टूटा हुआ था उसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो जमीन पर सामान बिखरा हुआ था और सोने की 6 गिन्नियां , करीब 35 हजार रुपए की नगदी सहित महंगी साडिया सहित गिफ्ट रखे हुए थे उनको लेकर चोर फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि चोरों ने सूटकेस अलमारी ब्रीफकेस सहित अन्य चीजों का ताला तोड़ रखा है और घर का पूरा सामान जमीन पर बिखरा हुआ था इस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को फोन किया और पुलिस मौके पर पहुंची और उनसे मामले की जानकारी जुटाई. फिलहाल पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें..
क्या पेपर लीक करने वाला सुरेश ढाका का हनुमान बेनीवाल से भी है रिश्ता, आप का आरोप
शादी के अगले दिन ही दुल्हन ने दूल्हे की उड़ा दी रातों की नींद, अब हुई गिरफ्तार