Mundawar: अलवर के मुंडावर में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शंखनाद से भव्य शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नगाड़ा सम्राट नाथू राम सोलंकी ने अपनी प्रस्तुतियां दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंडावर ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ पंचायत समिति प्रांगण में जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर एवं एसडीएम पंकज बडगूजर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के शुभारंभ में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नगाड़ा वादक नाथूराम सोलंकी और उनकी टीम ने नगाड़े की धुन पर गणेश वंदना प्रस्तुत कर समा बांध दिया. 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख छिल्लर ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेल से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाना सरकार का मकसद है. जिला प्रमुख ने विधिवत रूप से ओलंपिक खेल की गाइडलाइन से घोषणा कर शुभारंभ किया. संबोधन में जिला प्रमुख ने निर्णायक को निर्णय में पक्षपात नहीं करने को भी कहा. इस दौरान कबड्डी का फ्रेंडली मैच की टीमों का टॉस डालकर कबड्डी खेल की शुरुआत की गई. 


कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान सुनीता महेश गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास अधिकारी आरती गुप्ता, पीसीसी सदस्य कविता यादव आदि रहे। कार्यक्रम में पुष्कर अजमेर से आये अंतरराष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूराम सोलंकी और उनकी टीम ने मंच पर मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोतागणों का मन मोह लिया। इस मौके पर जिला पार्षद ईश्वर यादव, भीमराज यादव, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक महेश गुर्जर,


अखिलेश कौशिक, अपर लोक अभियोजक रामवतार चौधरी, यूथ कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सांवरिया, अभिभाषक संघ अध्यक्ष सरजीत यादव, मुण्डावर सरपंच गरिमा भारद्वाज, राजू खटीक, सरपंच संघ अध्यक्ष दलीप यादव, सोनू भारद्वाज, प्रधान पति महेश गुप्ता सहित ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी एवं राजकीय महात्मा गांधी तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे. 


अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


Aaj Ka Rashifal : मीन-मकर आज बरतें सावधानी, कर्क गुस्से पर रखें काबू वरना मुसीबत होगी


Chanakya Niti : जिस पुरुष में होते हैं कुत्ते ये 5 गुण उसकी स्त्री रहती है संतुष्ट