Alwar : अलवर में जयसमंद बांध के आसपास बांध की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू हो गया है. जिसके चलते तहसीलदार कमल पचौरी के नेतृत्व में जयसमंद के आसपास बड़े स्तर पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई, इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तहसीलदार कमल पचौरी ने बताया कि जयसमंद बांध के आसपास बड़े पैमाने पर स्थानीय किसानों की तरफ से अतिक्रमण करते हुए खेती कर ली गयी थी, जिसे हटाने का काम आज किया गया और तकरीबन 100 बीघा जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया. उन्होंने बताया कि जयसमंद बांध में आने वाले पानी को लेकर जगह-जगह जहां रोक लगी हुई थी.


साथ ही अतिक्रमण होने के चलते पानी के लिए रोक लगी हुई थी, जिसको मौके से आज हटा दिया गया है और अब आगामी होने वाली बारिशों में जयसमंद बांध में पानी आने की भी संभावना है.प्रशासन की कार्रवाई से जहां किसान सकते में दिखे वहीं स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की.


रिपोर्टर - जुगल किशोर


अलवर की खबरों के लिए क्लिक करें


Aaj Ka Rashifal : मेष को प्यार में मिलेगा धोखा, तुला बॉस से बहस ना करें