अलवर: बहनोई ने नहीं दिया तलाक तो साला बन गया जीजा का कातिल
अलवर के रामगढ़ विधानसभा के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी तेजस्वीनी गौतम, एएसपी सरीता सिंह, सीओ रामगढ़ कमलप्रसाद व थाना अधिकारी प्रमोद कुमार सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा, तो खेत में लहूलुहान हालत में एक व्यक्ति का शव पड़ा था.
Alwar: अलवर के रामगढ़ विधानसभा के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गयी. जिले के लोग अभी इसी क्षेत्र में मोब्लिंचिंग में हुई चिरंजीलाल की हत्या को भूल भी नहीं पाए कि यहां एक और हत्या हो गयी. पुलिस को 7 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली की रामबास के पास एक खेत मे एक युवक का शव पड़ा है, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी तेजस्वीनी गौतम, एएसपी सरीता सिंह, सीओ रामगढ़ कमलप्रसाद व थाना अधिकारी प्रमोद कुमार सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा, तो खेत में लहूलुहान हालत में एक व्यक्ति का शव पड़ा था साथ वहीं एक मोटरसाइकिल भी खड़ी थी. शव को देखकर लग रहा था युवक की हत्या की गई है मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वायड सहित एमओबी टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए और शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अलवर सामान्य चिकित्सालय मोर्चरी भिजवाया. जहां दूसरे दिन सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. इस पूरी घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र के जुरहेरा निवासी नईम के रूप में हुई. नईम अलवर के गोविंदगढ़ में 6 सितंबर को कोर्ट में पेशी पर आया हुआ था, लेकिन वह शाम तक घर नहीं पहुंचा. नईम का फोन भी बन्द हो गया तो परिजन अलवर पहुंचे, जहां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गयी, लेकिन नईम का दूसरे दिन तक भी कोई सुराग नही मिला. दूसरे दिन रात करीब 10 बजे पुलिस को रामबास के पास खेत मे एक व्यक्ति के शव पड़े होने की जानकारी मिली तो तहकीकात में साफ हुआ की मृतक नईम है, जो लापता था. इस पर परिजनों ने आरोप लगाया कि नईम जब गोविंदगढ़ कोर्ट की पेशी पर आया था, तब उसका गोविंदगढ़ किले के पास से अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए शव को खेत में फेंक दिया गया.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इन हरकतों की वजह से जल्दी बूढ़े हो जाते हैं पुरुष, न करें ये काम तो रहेंगे जवान
साला ही निकला हत्यारा
भरतपुर के जुरहेरा निवासी 35 वर्षीय नईम पुत्र आसुदीन की शादी गोविंदगढ़ की डाबरी निवासी युवती से 12 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही पति पत्नी के बीच विवाद के चलते नईम ने पत्नी को छोड़ दिया. जिसके बाद पिछले करीब 12 वर्षों से पत्नी अपने पीहर आ गयी थी, यह मामला कोर्ट में चल रहा था जिसके चलते नईम पेशी पर आया था. नईम अपनी पत्नी को तालाक भी नहीं दे रहा था, वहीं नईम ने दूसरी शादी भी कर ली थी, जिसके चलते पहली पत्नी के भाई अकरम खान ने नईम को जान से मारने की धमकी दी थी. 6 सितंबर को नईम जब पेशी पर आया तो अकरम ने अपने साथियों के साथ नईम का अपहरण कर किया और उसकी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी, फिर उसके शव को जंगल में फेंक दिया. जानकारी के अनुसार हत्या करने के बाद पुलिस को सूचना भी अकरम ने ही दी थी.
दरअसल आरोपी अकरम नईम को पहले ही धमकी दे चुका था कि वह उसकी बहन को पंचायत जोड़ कर तालाक दे नहीं तो अंजाम बुरा होगा. आखिर अकरम ने पेशी पर आए अपने बहनोई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी अकरम सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अकरम के अलावा रज्जाक पुत्र सूने खान, शाहरुख पुत्र अल्लानूर, इमरान पुत्र आमीन ,अल्लानूर पुत्र दीन म्होम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी तेजस्वीनी गौतम ने पूरे मामले की जांच सीओ रामगढ़ कमल प्रसाद मीणा को सौंपी है. वहीं गुमशुदगी की सूचना के बाद पुलिस लापरवाही बरतने पर एसपी तेजस्वीनी गौतम ने एएसआई श्यामलाल व उमरदीन को लाइन हाजिर कर दिया है.
अलवर की खबरों के लिए क्लिक करें
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस
यह भी पढे़ं- भाभियों और शादीशुदा महिलाओं की ये बातें लड़कों को करती हैं अट्रैक्ट, खुद किया खुलासा