Mundawar: कोरोना काल मे मानव सेवा में जुड़े रहकर सेवा भाव का जुनून रखने वाले राठ के युवाओं द्वारा गोवंश पर लंपी संक्रमण के गहराये संकट को भी अपना फर्ज समझते हुए लगातार 50 दिनों से अपने खर्चे पर बाड़ा बनाकर लंपी ग्रस्त गोवंश का उपचार कर रहे हैं. निस्वार्थ सेवा भाव से गोसेवा की टीम आसपास के राठ इलाके मे आयुर्वेदिक दवाओं के लड्डूओं को तैयार कर रोजाना आसपास के इलाके में जरूरत के मुताबिक वितरण कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Gold-Silver Price Update: करवा चौथ से पहले चमका सोना, चांदी में आई गिरावट, जानिए आज का ताजा भाव


साथ ही टीम में दीपेश चौधरी, अभिषेक टाइगर, सुनील मनेठी, रोकी यादव, योगेश कुमार, जय वीर सिंह चौहान, मोनू सिसोदिया, पूर्ण पंडित, रवि किरीस सहित युवा दिन रात गोवंश की सेवा कर रहे हैं. युवा भामाशाहों द्वारा दवाओं के रूप में सहयोग करना चाहने पर संबंधित दवाओं की सामग्री ही खरीद कर सीधे दुकानदार को ही भुगतान करा अपनी सेवाभावी ईमानदारी को पारदर्शी बनाए हुए हैं. 


युवाओं द्वारा नियमित की जा रही गोवंश की सेवा को लेकर ग्रामीणों द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जा रहा है. युवाओं की सेवा भाव को लेकर राजस्थान गोसेवा समिति संरक्षक जगमाल सिंह यादव, जिला अध्यक्ष रामनिवास थानेदार, कप्तान ओमप्रकाश यादव, पंचायतीराज संघ जिलाध्यक्ष रहे वीरेन्द्र यादव, पूर्व सरपंच दिनेश यादव, लेखराम पीटीआई, सूबेदार धर्मपाल यादव, कप्तान प्रहलाद यादव सहित बधाई देते हुए आभार जता रहे हैं.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Diwali 2022: 27 साल बाद दिवाली के तीसरे दिन होगी गोवर्धन पूजा, खंडग्रास सूर्य ग्रहण से बनी ऐसी स्थिति