JEE Mains Result 2024: अलवर के महात्मा गांधी विद्यालय के छात्र ने जेईई मैंस में मारी बाजी,प्राप्त किए 99.36 % अंक
JEE Mains Result 2024: अलवर के महात्मा गांधी विद्यालय के छात्र ने जेईई मैंस में बाजी मारी है, बता दें कि NTA ने बुधवार देर रात JEE मैंस 2024 का परिणाम जारी किया था. इस बार JEE मैंस का टॉपर कोटा की ही एक कोचिंग संस्थान से है.
JEE Mains Result 2024: जेईई मैंस 2024 का परिणाम बीते दिन जारी कर दिया गया है. वहीं, इस बार अलवर के महात्मा गांधी विद्यालय के छात्र ने बाजी मारकर अपने स्कूल और शिक्षकों का नाम रोशन किया है.बता दें कि राजकीय विद्यालय के छात्र ने जेईई मैंस में 99.36% अंक प्राप्त किए हैं.मॉडल स्कूल के छात्र आशीष कुमार को हर तरफ से बधाई मिल रही है. वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्रा को फोन कर बधाई दी है,
दूसरा स्थान हासिल करने वाले संजय मिश्रा यहां के छात्र हैं
देश में टॉप थ्री में फर्स्ट टू रैंकर्स कोटा कोचिंग के छात्र है.ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले नीलकृष्ण और दूसरा स्थान हासिल करने वाले संजय मिश्रा कोटा के कोचिंग के छात्र है.ऐसे में कोटा कोचिंग संस्थानों में भी खुशी का माहौल है. बता दें कि JEE की परीक्षा जनवरी व अप्रैल माह में आयोजित की गई थी.जनवरी माह में परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तथा अप्रैल माह में 4 से 9 अप्रैल के मध्य हुई.
जानें कितने लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
कोचिंग संचालक एक्सपर्ट के मुताबिक, इस वर्ष जेईई-मेन 2024 में दोनों सेशन मिलाकर 14 लाख 15 हजार 110 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जबकि गत वर्ष 11 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इस बार गत वर्ष के मुकाबले करीब तीन लाख से अधिक छात्र है. जेईई-मेन में यह संख्या एनटीए के रिकॉर्ड में सर्वाधिक है.
इस वर्ष कुल 14 लाख 76 हजार 557 यूनिक कैंडिडेट ने जेईई-मेन के लिए रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें 14 लाख 15 हजार 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें 9 लाख 24 हजार 636 विद्यार्थियां ने दोनों सेशन में रजिस्ट्रेशन किया एवं 8 लाख 22 हजार 899 विद्यार्थी दोनों सेशन की परीक्षाओं में शामिल हुए. जनवरी सेशन में 11 लाख 70 हजार 48 एवं अप्रैल सेशन के लिए 10 लाख 67 हजार 959 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.
ये भी पढ़ें- JEE Mains 2024 Result: देश में कोटा के कोचिंगों की धूम, टॉप-3 में आए 2 छात्र, 56 विद्यार्थियों का 100 पर्सेंटाइल