Kherthal News: किशनगढ़ बास के पापड़ी टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा अभियान का किया शुभारंभ, एसपी ने किया लोगों को जागरूक
Kherthal News: खैरथल तिजारा जिला पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत पापड़ी टोल टैक्स पर से की गई, जिसमें डीएसपी राजेंद्र सिंह, किशनगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह शेखावत सहित पुलिसकर्मी एवं ग्राम वासियों की मौजूदगी में पापड़ी टोल टैक्स पर राष्ट्रीय सडक सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया.
Kherthal News: खैरथल तिजारा जिला पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत पापड़ी टोल टैक्स पर से की गई, जिसमें डीएसपी राजेंद्र सिंह, किशनगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह शेखावत सहित पुलिसकर्मी एवं ग्राम वासियों की मौजूदगी में पापड़ी टोल टैक्स पर राष्ट्रीय सडक सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया.
खैरथल तिजारा पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने जानकारी देते बताया कि राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लोगों से समझाइश की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान एक महीने तक चलेगा, जिसमें सीट बेल्ट चौपाइयां वाहन चालकों को तथा दोपहिया वाहन चलाको को हेलमेट लगाने की समझाइए की गई.
उन्होंने बताया की यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आपका वाहन भी जप्त होगा तथा लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है. वहीं वाहन चालकों से कहा कि अपना वाहन सड़क पर ने खड़ा करें तथा यातायात को अवरुद्ध न करें एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सबको यातायात के नियम की जानकारी दी गई.
इस मौके पर चौपाइयां वाहनों व बगैर हेलमेट बाइक सवारों के भी चालान काटे गए. इस मौके पर खैरथल तिजारा पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी, किशनगढ़ डीएसपी राजेंद्र सिंह एवं किशनगढ़ थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सहित पुलिस कर्मी एवं आरटीओ विभाग के अधिकारियों कर्मचारी भी मौजूद रहे.