Kishangarh bas: बाल दिवस पर बाल सभा का हुआ आयोजन, बच्चों ने सुनाए चाचा नेहरू की रोचक बातें
Kishangarh bas, Alwar News: पंडितजवाहर लाल नेहरू की जयंति को पंचायत समिति किशनगढ़ बास के फतियाबाद के सरकारी स्कूल में बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया.
Kishangarh bas, Alwar News: अलवर जिले के किशनगढ़ बास में आजाद भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंति विभिन्न स्थानों पर मनाई गई. किशनगढ़ बास की पंचायत समिति के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फतियाबाद में प्रथम पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयन्ति को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया.
विद्यालय के अध्यापक राजीव चौधरी नें बताया कि विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर संस्था प्रधान राजेश योगी सहित समस्त स्टॉफ नें उनके चित्र पर फूलमाला और पुष्प अर्पित किए गये. इस मौके पर उनकी जीवनी पर सभी अध्यापकों ने प्रकाश डाला तथा पण्डित नेहरू के जीवन से सम्बन्धित रोचक जानकारी बच्चों को दी तथा स्कूली बच्चों के जरिएमनमोहक बाल कविताएं और रोचक कहानियां सुनाई गई.
इस दौरान संस्था प्रधान राजेश योगी, अध्यापक राजीव चौधरी, सिंगाराम, डालूराम, अध्यापिका शीला बाई, मनिता यादव, शारीरिक शिक्षक प्रवीण तथा ग्रामवासी मौजूद रहें. वहीं नया गांव विधालय में नेहरू की जयन्ति पर बाल दिवस का आयोजन किया तथा स्वयं सेवी संस्था के जरिएचेयरमेन ब्रिजेश कुर्मी के जरिएसभी बच्चों को पेंन, पेन्सिल, कॉपी तथा फल वितरित किये गये.
खबरें और भी हैं...
Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण
CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात