किशनगढ़बास: आवारा पशुओं को हरियाणा ले जाते अंतरराज्यीय गौ तस्करों को किया गिरफ्तार
खैरथल थाना अधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि गुरुवार को गोकशी के लिए 2 गोवंश को एक पिकअप गाड़ी में भरकर ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर किशनगढ़ रोड से आती एक पिकअप गाड़ी को रुकवा कर उसकी जांच की गई तो 2 गोवंश मिले.
Alwar: राजस्थान के अलवर में खैरथल थाना पुलिस को गोकशी के लिए 2 गोवंश को एक पिकअप गाड़ी में भरकर ले जाने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर खैरथल थाना पुलिस ने किशनगढ़ रोड पर पहुंचकर जांच की तो पिकअप गाड़ी में 2 गोवंश मिले, जिन्हें गौशाला में भेजा गया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
खैरथल थाना अधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि गुरुवार को गोकशी के लिए 2 गोवंश को एक पिकअप गाड़ी में भरकर ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर किशनगढ़ रोड से आती एक पिकअप गाड़ी को रुकवा कर उसकी जांच की गई तो 2 गोवंश मिले. साथ ही दोनों आरोपियों गोविंद राम पुत्र मोडाराम जाति धानका निवासी हाजीपुर थाना बानसूर और भूपेंद्र पुत्र नागपाल मेघवाल निवासी टपोरी का बास कोटपूतली को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने स्वीकार किया की वे आवारा घूमने वाले पशुओं को 2 वर्षों से पिकअप में भरकर हरियाणा ले जाते थे.
पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया ,जहां पर दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए गये.