GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.
सवाल - वो क्या है, जिसके कारण हम दीवार के पार भी देख सकते हैं?
जवाब - वो चीज है खिड़की, जिसकी मदद से हम दीवार के पार भी देख सकते हैं.
सवाल - ऐसा क्या है, जो ना खाना खाता और ना ही सैलरी लेता, लेकिन पहरा डटकर देता?
जवाब - ताला एक ऐसी चीज है, जिसे ना खाने और ना ही सैलरी की जरूरत होती है, लेकिन वो घर की रखवाली करता है.
खाने की ऐसी कौन सी चीज है, जो गर्म करने पर पिघलने के बजाय जम जाती है?
सवाल: भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
जवाब: भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात का कच्छ है.
सवाल - मोर का जीवनकाल कितने समय का होता है?
जवाब - बता दें कि मोर का जीवनकाल लगभग 15 साल का होता है.
ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें देश, भाषा और जिला इन तीनों का नाम शामिल है?
सवाल - वो क्या है, जो हमारे पास ही होती है, हम उसे देख तो सकते हैं, लेकिन पकड़ नहीं सकते हैं?
जवाब - वो चीज और कुछ नहीं हमारी परछाई है, जो हमारे पास ही होती है, हम उसे देख भी सकते हैं, लेकिन छू नहीं सकते.
सवाल - वो कौन सी चीज है, जो खेतों में हरी, बाजार में काली और घर आकर लाल हो जाती है?
जवाब - दरअसल, वो चीज है चाय पत्ती, जो खेतों में हरी, बाजार में काली और घर आकर लाल हो जाती है.