Lumpy skin disease: राजस्थान में लंपी निगल रही मवेशियों की जान, BJP पूछ रही क्या कर रही है गहलोत सरकार?
Alwar: भारतीय जनता पार्टी अलवर के जिला अध्यक्ष संजय सिंह नरूका के नेतृत्व में राजस्थान में लम्पी वायरस से हो रही गौ माताओं की मौत रोकने के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर अलवर को ज्ञापन सौंपा गया.
Alwar: भारतीय जनता पार्टी अलवर के जिला अध्यक्ष संजय सिंह नरूका के नेतृत्व में राजस्थान में लम्पी वायरस से हो रही गौ माताओं की मौत रोकने के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर अलवर को ज्ञापन सौंपा गया.
गौ सेवा के नाम पर करोड़ों वसूले, खर्च कुछ नहीं किये
जिलाध्यक्ष नरूका ने बताया कि राजस्थान में गौ माताओं को बचाने में गहलोत सरकार नाकाम रही है. सरकार स्टांप ड्यूटी में आम आदमी से 30 प्रतिशत गौ सेवा कर के नाम पर वसूली रही है. गौ सेवा कर ले रही है हजारों करोड़ रुपए सरकार के पास गौ सेवा के नाम वसूले पड़े हैं परन्तु गौ माता पर खर्च कुछ नहीं कर रही सरकार तुरंत सर्वे करवाकर बड़े स्तर चिकित्सा व्यवस्था कराये. बीमारी को राज्य आपदा घोषित करें. युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाकर गौ माताओं की रक्षा करें.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
इस अवसर पर पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने बताया कि राजस्थान की गहलोत सरकार जनता से काऊ सेस के नाम पर टैक्स वसूल कर अपना खजाना भर रही है उसका 10% भी यदि सही मायने में गौ माताओं और गौशालाओं पर खर्च कर दे, तो भी गौ माता की रक्षा हो सकेगी. इससे पूर्व कार्यकर्ता लादिया बाग पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा में बेजुबान से साथ क्रूरता, बैल को सींग से पैर बांध फेंका तालाब में, ग्रामीणों में फुटा गुस्सा
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पंडा, प्रमोद विजय, देशराज वर्मा, जिला महामंत्री पवन जैन, रामावतार चौधरी, शिवलाल मीणा, जिला मंत्री हरिशंकर खंडेलवाल ,दीपक पंडित, रमन गुलाटी, जितेंद्र राठौर, महेश खंडेलवाल, सुनीता सैनी ,सीताराम किराड़, श्यामसुंदर मीणा ,गोरधन सिसोदिया, मनोज चौहान, रवि यादव, हरीश अरोड़ा, सुनील चौधरी, राजेंद्र मूर्तिकार ,सचिन पालीवाल, बनवारी पटेल, तुलसी नाबलिया, केके मदान ,राजेंद्र सिंह शेखावत, रामलाल वर्मा, नरेश यादव, पंडित जलेसिंह, शम्मी सेतिया, आरती बहुगुणा, संदीप बेनीवाल, ओम प्रकाश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.