भीलवाड़ा में बेजुबान से साथ क्रूरता, बैल को सींग से पैर बांध फेंका तालाब में, ग्रामीणों में फुटा गुस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1342618

भीलवाड़ा में बेजुबान से साथ क्रूरता, बैल को सींग से पैर बांध फेंका तालाब में, ग्रामीणों में फुटा गुस्सा

Bhilwara: जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र में उस वक्त ग्रामीणों और गौ भक्तों ने हंगामा खड़ा कर दिया जब एक गौ का शव तालाब में तैरता हुआ मिला. ग्रामीणों ने जब शव को बाहर निकाला तो उसके सिंग से पैर बंधे हुए थे.

भीलवाड़ा में बेजुबान से साथ क्रूरता, बैल को सींग से पैर बांध फेंका तालाब में, ग्रामीणों में फुटा गुस्सा

Bhilwara: जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र में उस वक्त ग्रामीणों और गौ भक्तों ने हंगामा खड़ा कर दिया जब एक गौ का शव तालाब में तैरता हुआ मिला. ग्रामीणों ने जब शव को बाहर निकाला तो उसके सिंग से पैर बंधे हुए थे. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने गौ भक्तों के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे.

अज्ञात लोगों द्वारा बैल के साथ किया गया क्रूर रवैया
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले को शांत करवाया. ग्रामीणों का आरोप था कि अज्ञात लोगों द्वारा गौ के साथ मारपीट की गई और सिंग से उसके पैर बांधकर उसे तालाब में छोड़ दिया गया उसे निकलने नहीं देने की वजह से उसकी तालाब में ही डूबने से मौत हो गई. ऐसे में अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कुछ देर तक प्रदर्शन भी किया जिससे समझाइश कर पुलिस ने शांत करवाया.

गौ भक्त ने आरोपियों के खिलाफ की कार्यवाही मांग
थाने के एएसआई सत्यनारायण ने बताया की थाना क्षेत्र के गढ़ पाछली आमली गांव में हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो जानकारी मिली की अज्ञात लोगों द्वारा एक गौ के सिंग से पैर बांध कर उसे जख्मी हालत के तालाब में छोड़ दिया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीण और गौ भक्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Bikaner: जिला कलेक्टर विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, नोखा में सुनी आमजन की समस्याएं

फसलों को बर्बाद करने को लेकर किया ये क्रूर व्यवहार
मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों ने समझाइश कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले को शांत करवाते हुए जांच शुरू की है. वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है की बैल द्वारा आए दिन गांव के किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा था, इससे परेशान होकर कुछ लोगों द्वारा इसके पैर बांध के तालाब के उस पार छोड़ा दिया गया था, लेकिन पैर बंधे होने की स्थिति में तालाब में डूबने से इसकी मौत हो गई, हालांकि पुलिस गांव के किशन गाडरी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच कर रही है.

 

Trending news