Alwar: अलवर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई अलवर की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर फाउंडेशन की ओर से देश में संसाधनों की कमी और जनसंख्या की वृद्धि पर चिंता जाहिर करते हुए, जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि देश में जनसंख्या की दृष्टि से संसाधनों का अभाव हैं, ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण कानून की कठोरता से पालना होनी चाहिए. हम दो हमारे दो की नीति का कठोरता से पालन नहीं होने के कारण स्थिति भयावह हो चुकी है. ब्रजभूमि कल्याण परिषद के डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा भारत में अब जरूरत है की जनसंख्या नियंत्रण कानून बने. हमारे कुछ समाज के लोगों द्वारा जनसंख्या नियंत्रण की सरकारी मुहिम की अनदेखी कर दो से अधिक बच्चे पैदा किए जा रहें हैं, ऐसे में आए दिन संसाधनों की कमी को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है. हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग है की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए और इसकी कठोरता से पालना कराई जाए.


ज्ञापन देने के दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश ब्रजभूमि कल्याण परिषद के डॉ. पंकज गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें.


यह भी पढ़ें - लड़की की खातिर कलयुगी बेटे ने मां को नहर में दिया धक्का, खुद कबूल की वारदात


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें