Brazil Plane Crash Video: ब्राजील के दक्षिणी शहर ग्रामाडो में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. एक विमान दुकानों और घरों पर क्रैश हो गया. विमान के क्रैश होते ही हर तरफ तबाही मच गई.
Trending Photos
Brazil Plane Crash Video: ब्राजील के दक्षिणी शहर ग्रामाडो में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. एक विमान दुकानों और घरों पर क्रैश हो गया. विमान के क्रैश होते ही हर तरफ तबाही मच गई. ब्राजील के सिविल डिफेंस अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में विमान में सवार सभी 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
कोई भी जीवित नहीं बचा
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा. राज्य के गवर्नर एडुआर्डो लीटे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि दुर्भाग्यवश, प्रारंभिक रिपोर्ट बताती हैं कि विमान के सभी यात्री इस हादसे में मारे गए.
JUST
Brazil
A plane carrying 10 people crashed into multiple buildings in Gramado.
Unfortunately, there are no survivors. pic.twitter.com/dX5YsS9fAN
— Open Source Intel (@Osint613) December 22, 2024
नौ लोगों की मौत की पुष्टि
वहीं, कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हादसे में नौ लोगों की मौत हो चुकी है. रियो ग्रांडे डो सुल राज्य की सिविल पुलिस के एक अधिकारी क्लेबर डॉस सैंटोस लीमा ने कहा कि सिविल डिफेंस ने नौ मौतों की पुष्टि की है. और विमान में कोई भी जीवित नहीं बचा.
15 लोग अस्पताल में भर्ती
विमान दुर्घटना के कारण लगी आग से धुएं की चपेट में आने से 15 लोगों को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन लोगों का इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि विमान पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया. फिर एक घर की दूसरी मंजिल से. अंत में एक फर्नीचर की दुकान पर गिर गया. विमान के मलबे ने पास के एक गेस्ट हाउस को भी नुकसान पहुंचाया.
BREAKING: Plane crash kills 10 in Brazil.
pic.twitter.com/7E6Nd4LkJR— Kacee Allen (@KaceeRAllen) December 22, 2024
कहां से आया था विमान
विमान ने रियो ग्रांडे डो सुल के कनेला से उड़ान भरी थी. ग्रामाडो ब्राजील का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यह पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है और हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं. यह हादसा क्रिसमस से कुछ दिन पहले हुआ है. जब ग्रामाडो में त्योहारी सीजन की तैयारी जोरों पर थी. यह शहर क्रिसमस के दौरान सजावट और उत्सवों के लिए मशहूर है.