Mundawar: राजस्थान के अलवर जिले के नीमराना थाना पुलिस की क्राइम स्पेशल टीम ने प्रभावी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. रात के समय हाईवे 48 पर खड़े ट्रको के ड्राईवरों के साथ मारपीट कर मोबाइल और रूपये लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुऐ तीन जनों को गिरफ्तार कर घटना के प्रयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी जब्त की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि जमील पुत्र शफी मोहम्मद निवासी खेरी थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद यूपी ने थाना में रिपोर्ट दी कि वह ट्रक चलाता है. 1.10.22 को ट्रक माल भरकर निजापुर से दिल्ली जा रहा था, मेरे साथ दूसरा चालक जमील पुत्र सफी मोहम्मद गावं खेरी जिला फिरोजाबाद, जब हम नीमराना में एनएच 48 पर पहुंचे तो तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आए और आते ही हम से छीना झपटी कर दी. 


हमने विरोध किया तो हमारे साथ हथौडी और सरिये से मारपीट की जिससे हम दोनों को चोटें आई और छीना झपटी में मेरी जेब से पांच हजार रूपये और मेरा आधार कार्ड छिन ले गए और मेरे साथी की जेब से सात हजार रूपये और एक मोबाइल छिन ले गए. पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए क्राइम टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज गहनता से चैक किए गए और तलाश की गई. 


यह भी पढ़ें - कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: किसी के विरोध में नहीं..पार्टी को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरा हूं- खड़गे


सीसीटीवी फुटेज को चिन्हित कर वारदात में चोरी किए गए मोबाइल फोन को साइबर सैल की मदद से टीम बदमाशों को चिन्हित किया गया, जिस पर मुखबीर की इतला पर कोलीला पुलिया के पास जयभगवान उर्फ लीलू पुत्र जयपाल निवासी लाडपुर थाना कोटकासिम जिला अलवर 2 नवीन उर्फ अंडा पुत्र अजय जेलदार निवासी ऊजोली थाना कोटकासिम जिला अलवर 3 नितिन पुत्र अजय जेलदार निवासी ऊजोली थाना कोटकासिम को गिरफ्तार कर तीनों के कब्जे से एक पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की है, जिनके खिलाफ विभिन्न लूट के मामले दर्ज है और जिनसे पूछताछ जारी है.


खबरें और भी हैं...


Big Disclosure: कांग्रेस के विधायकों को होटल के बाहर आनें पर 40 करोड़ का ऑफर था, कुछ MLA तो अमित शाह के साथ मिठाई खा रहे थे -CM


राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर अशोक गहलोत का बयान, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात


Congress President Election: थरूर फन में माहिर, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे सबसे उपयुक्त- सीएम गहलोत