Mundawar: अलवर जिले के नीमराना के पीडब्ल्यूडी अभियंता दफ्तर में ड्यूटी पर आधिकारी नहीं मिलते. फरियादी ऑफिस के चक्कर लगा कर चले जाते हैं. जनता की समस्या का समाधान करने में सरकार लाखों रुपये खर्च करती है मगर यहां पर तो मांमला ही उलटा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारी अपनी मनमर्जी से कभी ऑफिस आते हैं. नीमराना तहसील का पूरा जिम्मा PWD के ऑफिस के पास सड़कों का काम है मगर अधिकारी अपनी मनमर्जी से कभी आते हैं, कभी नहीं.


यह भी पढे़ं- राजस्थान में कल से झमाझम बरसेंगे बादल, जानिए आज किन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी


स्थानीय लोगो का कहना था कि यहां पर जब से आफिस खुला कोई आता नहीं है. इसकी सूचना दी गई तो मीडिया की टीम दोपहर ऑफिस पहुंची तो वहां एक बाबू मिला जबकि अभियंता और अधीक्षण अभियंता दोनों ही अपने कार्यालयों में नहीं थे. ऑफिस का ताला लगा मिला मीडिया की टीम को देख गार्ड दोपहर को ताला खोलता नजर आया जबकि दोपहर के 2 बजे थे. 


ऑफिस के बाबू ने बताया कि कहीं बाहर साइड चल रही है. वहां पर गए. मीडिया की सूचना पर आधिकारी आनन-फानन में ऑफिस पहुंचे. ऑफिस नहीं आने के बारे में जानकारी चाहिए तो बहाने बना कर कहा कि हम ऑफिस बदलना चाह रहे हैं. उसको देखने गए जबकि अधिकारी से इसकी जानकारी चाहिए तो कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.


Reporter- JUGAL KISHOR


 


अलवर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- Photos: सावन में घर लाएं ये चीजें, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन ही धन


यह भी पढे़ं- 'चांद बालियों' पर कहर ढाती नजर आई महरीन काजी, नहीं हटेगी हैंडसम IAS अतहर की भी नज़र