Mundawar: अलवर जिले के नीमराना कस्बे के गुगा कॉलोनी बाल्मीकि मोहल्ले मेंं आज रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की शुरूआत विधि विधान से पूजा अर्चना कर वाल्मीकि ऋषि की मूर्ति समक्ष अखंड दीप प्रज्वलित हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल्मिक समाज के प्रकाश चंद चावरिया ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ ज्ञानचंद आर्य हड्डी रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जैसे महर्षि वाल्मीकि ने अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए तपस्या में लीन रहे वैसे ही हमें अपना कार्य करने में कठोर परिश्रम से लगे रहना चाहिए. सफलता निश्चित ही मिलती है.


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुरेश चंद्र रेवाड़ीया जिला अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद, महावीर प्रसाद चरखिया प्रदेश सचिव राष्ट्रीय बहुजन सामाजिक परिसंघ, एडवोकेट रामनिवास सामरिया,सुरेश चंद प्रजापत,व्याख्याता सुरेश गुर्जर,सचिन मेहरिया रहे. महर्षि वाल्मीकि की आकर्षक झांकियां कस्बे के प्रमुख मार्गों से निकाली गई. झांकी को रिंकू खंडेलवाल,प्रवीण बड़सीवाल,पार्षद राजेश चावरिया,लक्ष्मण धानका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


कार्यक्रम के दौरान वाल्मीकि सेवा समिति के द्वारा तीसरा छात्र छात्राओं का प्रतिभावान सम्मान समारोह के तहत सर्व समाज के सरकारी विद्यालय में 10वीं 12वीं की 80%वाले छात्र एवं छात्राओं को को सम्मानित किया गया.


मंच संचालन युवा नेता रिंकू बड़सीवाल के द्वारा किया गया. अतिथियों का स्वागत कमेटी के सदस्यों के द्वारा फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद चावरिया,भोम सिंह बाल्मिक,मुकेश बाल्मिक,कालू,श्यामलाल,संतोष बाल्मिक,राहुल,शिवा,सचिन,सुशील, ऋतिक,आशीष,रविंदर सहित काफी लोग मौजूद रहे.


खबरें और भी हैं...


कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन, सीएम गहलोत ने जताई संवेदना


Viral Video: राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, सचिन पायलट के साथ चट्टान की तरह साथ रहूंगा


अडानी के साथ 60 हजार करोड़ बिजनेस डील पर राहुल गांधी ने कहा-मेरी पॉजिशन मोनोपोली के खिलाफ


चितौड़गढ़: शौच के दौरान हुई महिला की डिलीवरी, बच्चे की मौत के बाद पति ने की तोड़फोड़