अलवर: गुजरात के व्यापारी से पिस्तौल की नोंक पर साढ़े उन्नीस लाख की लूट, इलाके मचा हड़कंप...
मीन के सौदे के कारण वह गुजरात से पैसा लेकर आये थे और जब लिवारी गांव से वे दादर की तरफ जा रहें थे, तब बदमाशों ने पीछा कर साढ़े उन्नीस लाख रु की रकम लूट ली.
Alwar: जिले के सदर थाना क्षेत्र के केसरपुर गांव में सूरत के व्यपारी से दो बाइको पर सवार होकर आए पांच बदमाश साढ़े उन्नीस लाख रु. से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. इस घटना के बाद शहर सहित आसपास हड़कंप मच गया, जिसके बाद जिले भर में नाकेबंदी कर दी गई. जानकारी के अनुसार हाकमदीन व उसके साला हारुन अलग अलग बाइक पर लिवारी से दादर जा रहें थे. हारुन के पास नोटों का बैग था, तभी पीछे से दो बाइक पर 5 बदमाश आए और उनमें से एक ने हारुन की बाइक के आगे बाइक लगा दी और दूसरे ने कनपटी पर पिस्तौल लगा दी, तीसरे ने नोटों से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले. यह देख हाकमद्दीन ने बदमाशों का पीछा किया, उनकी बाइक को एक बार टक्कर भी मार दी, जिससे दोनों को चोट आई लेकिन बदमाश जयसमंद बांध की पाल से होते हुए भाग निकले.
पीड़ित हाकमद्दीन ने बताया कि वह कामां का निवासी है और लिवारी में उसका रिश्तेदार रहता है. उसने पास में दादर गांव में एक बीघा जमीन खरीदी है, भविष्य में यहां कबाड़े का काम करने का प्लान था और परिवार को यहां शिफ्ट करना है. जमीन के सौदे के कारण वह गुजरात से पैसा लेकर आये थे और जब लिवारी गांव से वे दादर की तरफ जा रहें थे, तब बदमाशों ने पीछा कर साढ़े उन्नीस लाख रु की रकम लूट ली. हाकम ने बताया कि जमीन का सौदा हो चुका था, आज ही कुछ पैसा बैंक में जमा कराना था और कुछ रकम जमीन मालिक को नकद देनी थी. यह रकम पिछले 10 दिनों में एकत्रित की थी, इस कारण लिवारी में आए थे.
हाकमद्दीन ने बताया कि उसके चार बेटे हैं. दो भाई सूरत में कबाड़े का काम करते हैं, वहां करीब 18 साल काम करके कुछ पैसा कमाया था और इस घटना के बाद एक बार में ही पूरा पैसा लूट गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में दो जनों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत गुजरात दौरे पर, बोले- खोखला था गुजरात मॉडल, इसे माहौल बनाकर दिखाया गया अच्छा
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें