Alwar: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पूरे देशभर में अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 15 अगस्त को भी हर घर तिरंगा अभियान की झलकियां नजर आने लगी हैं. अलवर में बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से गोद लिए गए भगवानपुरा गांव में हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम में डॉक्टर सरोज मीणा के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने डोर-टू-डोर जाकर गांववालों को तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया. इसके साथ लोगों को घर में सूती वस्त्र से बने तिरंगे लगाने के लिए दिये गए.


इस दौरान हरफूल बैरवा, संतोष चौधरी, गौरव, संगीता, सेजल, कृष्णा, प्रियंका, रेशू और महजर ने घर-घर जाकर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व को समझाया. अधिकारी सरोज मीणा ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत भगवानपुरा गांव में घर-घर तिरंगे पहुंचाए गए हैं. बता दें कि हर घर तिरंगा की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें- प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व विधायक सैनी की खुली पोल, नेताओं को नहीं कर पाए एकजुट


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें