Alwar : अलवर राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने भैयादोज पर देश प्रदेश के लोगों को शुभकामना देते हुए कहा आज बेटी अपने घर आई है. मंत्री का पद तो प्रदेश व बानसूर की जनता का है मै सिर्फ सेवक की भांति उनका कार्य कर रही हू. यही विशेषता है हमारी भारतीय संस्कृति की, जहां अपनों का महत्व क्या होता है यह हमारे पर्व और त्यौहारों के दौरान देखने को मिलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पारिवारिक संबंधों में पैसा ओर पद की गरिमा कभी आड़े नहीं आई. पांच दिनों तक दिपोत्सव में पूरा परिवार जहा अपनी जड़ों से जुड़कर इस त्यौहार को मनाता है वहीं, भैया दोज का अवसर ऐसा आता है जब बहन और भाई का प्रेम देख कर हर कोई यही कहेगा, यहां अमीरी गरीबी, पद प्रतिष्ठा का कोई मोल नहीं है. अपने तो अपने ही होते हैं.


राज्य में केबिनेट मंत्री का दायित्व संभाल रही मंत्री शकुंतला रावत भैया दोज पर्व पर स्थानीय गोपाल टाकिज के सामने सिविल लाइन स्थित अपने पीहर पहुंची. जहां उन्होंने अपने भाईयों व भतिजों को तिलक लगा परिवार में सुख समृद्धि की कामना की. अपने सहज और सरल व्यक्तित्व के लिए क्षेत्र क्षेत्र में पहचान रखने वाली मंत्री रावत ने बड़े आत्मीयता के साथ पुरानी यादों को ताजा करते हुए पीहर पक्ष में भाईयों के परिवार के साथ बडे़ ही सादगी के साथ भैया दौज मनाया.


उन्होंने अपने विवाह पूर्व के समय को याद करते हुए कहा हमारे पिता टीचर रहे है. उन्होंने हम सभी भाई बहनों को पूरी जिम्मेदारी के साथ शिक्षा दिलाई है. मंत्री के पीहर पक्ष में मॉ दरियाई देवी, भाई भाभी महेश पटेल और लक्ष्मी, जगदीश पटेल और राधा तथा भतीजे प्रतिश, मयंक, रजत और हर्षिल है. वहीं बहनों में गीता और गायत्री है. मंत्री रावत के परिवार में सदस्यों के नाम देवी, देवताओं के नाम पर है. ओर हमारे यहां ऐसी मान्यता है जहां सभी देवी देवताओं के नाम का प्रतिदिन उच्चारण किया जाता हो वहां सुख सम्पन्नता हमेशा बनी रहती है.


ये भी पढ़े..


ना पति के घर का सुख मिला, ना पिता का, सरकार से थी उम्मीद लेकिन उसने भी छोड़ा बेसहारा


गैर गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद गहलोत ने पार्टी में बढ़ाई सक्रियता, अब उठाया ये कदम