तिजारा: दिनदहाड़े हुई फायरिंग से फैली दहशत, जांच में जुटी पुलिस
भिवाड़ी में गुरुवार को करीब 11:30 बजे यस बैंक के सामने दिनदहाड़े हुई 4 से 5 राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई.
Tijara: राजस्थान के भिवाड़ी में गुरुवार को करीब 11:30 बजे यस बैंक के सामने दिनदहाड़े हुई 4 से 5 राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई. लूट की नीयत से की गई फायरिंग में गनीमत यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी और बदमाश लूट की वारदात में कामयाब भी नहीं हो पाए.
यह भी पढे़ं- अग्निपथ योजना पर भिवाड़ी रहा अलर्ट मोड पर, दिखे पुलिस के कड़े बंदोबस्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवाड़ी के रीको चौक पर स्थित यस बैंक के सामने एक महिला और पुरुष बैग में रुपए लेकर जा रहे थे तो अचानक दो व्यक्तियों ने आकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की गई, लेकिन महिला ने बैग को कसकर पकड़े रखा और बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जैसे ही इकट्ठे हुए बदमाश महिला को छोड़कर पीछे से आ रही एक बाइक पर बैठकर फरार हो गए. पीड़ित महिला और पुरुष घबराते हुए दूसरी साइड में निकल गए.
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिस पर भिवाड़ी पुलिस एसपी शांतनु कुमार सिंह, एडिशनल एसपी विपिन शर्मा, भिवाड़ी थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी, डीएसपी जसवीर मीणा सहित क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची और वारदात के तुरंत बाद ही क्यूआरटी टीम ने आरोपियों का पीछा करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा. साथ ही उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है.
पुलिस को पीड़ित पक्ष का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है और ना ही किसी प्रकार की कोई एफआईआर किसी की तरफ से दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मौके से 3 खाली कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और दबोचे गए आरोपी से अन्य बदमाशों के बारे में कड़ी पूछताछ की जा रही है.
फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है, पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके पास कोई रिपोर्ट नहीं आई है और ना ही अन्य बदमाशों का पता चल पाया है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. आपको बता दें की भिवाड़ी के अंदर इस तरह की फायरिंग की वारदातें अक्सर होती रहती है, लेकिन कुछ दिनों से पुलिस की सख्ती के चलते वारदातों पर लगाम लगी हुई थी, लेकिन करीब 8 महीने बाद हुई फायरिंग ने भिवाड़ी में फिर लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.