अलवर: फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय व्यक्ति की हुई मौत
मृतक के साले तरुण ने बताया कि उसके जीजाजी बाहाला निवासी ओम प्रकाश प्रजापत बुधवार दोपहर अपने खेत में प्याज की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे.
Alwar: उद्योग नगर थाना अंतर्गत ग्राम बहाला में प्याज की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय उसके प्रभाव में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. थाना पुलिस द्वारा मृतक का सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के साले तरुण ने बताया कि उसके जीजाजी बाहाला निवासी ओम प्रकाश प्रजापत बुधवार दोपहर अपने खेत में प्याज की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- अलवर: गुजरात के व्यापारी से पिस्तौल की नोंक पर साढ़े उन्नीस लाख की लूट, इलाके मचा हड़कंप...
उसके बाद उन्होंने खाना खाया इस पर और अचेत हो गए जिसे परिजन उपचार के लिए एक निजी हॉस्पिटल लेकर आए जहां उपचार के दौरान शाम को उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच की जा रही है. मृतक ओम प्रकाश उद्योग नगर में किसी कंपनी में काम करता था, जिसके दो बच्चे हैं.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें