अलवर की सब्जी मंडी में प्याज की रिकॉर्ड आवक, किसानों ने भावों को लेकर किया विरोध

Alwar News: अलवर सब्जी मंडी में अब प्याज की फसल की आवाज जोरदार हो रही है लेकिन किसानों का आरोप है कि आढ़ती अपनी मनमर्जी के चलते भाव लगा रहे है. इसके चलते किसानों को खासा नुकसान होने की संभावना है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो किसान आक्रोशित हो जाएगा और मंडी का गेट बंद कर धरना शुरू कर देंगे.

जी राजस्थान वेब टीम Tue, 12 Nov 2024-9:42 am,
1/4

किसानों को बहुत नुकसान हो जाएगा

यहां अगर बाहर से कोई व्यापारी होता तो अच्छा भाव मिलता लेकिन ये लोग बाहर के व्यापारी को यहां नहीं आने देते और अपनी खुद की मनमर्जी चलाते हैं. किसान बहुत मेहनत से अपनी फसल तैयार करके यहां तक लाते है. अगर यहां सही दाम नही मिले तो आखिर किसान कहां जाएगा. भाव 2000 का चल रहा है लेकिन यहां के आढ़ती 1500 से 1700 के भाव मे प्याज खरीद रहे हैं. अगर ऐसा चलता रहा तो किसानों को बहुत नुकसान हो जाएगा.

2/4

मजदूरों के अभाव के चलते काम थोड़ा कम हो रहा

वहीं, थोक प्याज व्यापारी पप्पू भाई प्रधान उर्फ अभय सैनी ने बताया कि मजदूरों के अभाव के चलते काम थोड़ा कम हो रहा है क्योंकि अधिकतर मजदूर बिहार और उत्तरप्रदेश से है, जो छठ पूजा के चलते अभी नही पहुंच पाये हैं, जिसकी वजह से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिर भी खरीददारी सुचारू रूप से चल रही है. उम्मीद है शाम होते होते सभी किसान भाइयों की प्याज अच्छे दामों में बिक जाएगी.

3/4

पूरी मंडी चाक चौबंद हो गई

अलवर की प्याज मंडी देश नहीं पड़ोसी देशों में भी विख्यात है. यहां की लाल प्याज की मांग सबसे ज्यादा है. रविवार के दिन इतनी अत्यधिक प्याज आ गई कि पूरी मंडी चाक चौबंद हो गई. 

4/4

मंडी की चार दिवारी तक तोड़नी पड़ गई

मंडी में प्याज इतनी अत्यधिक आ गई कि मंडी की चार दिवारी तक तोड़नी पड़ गई. बाजार में भाव कम होने के चलते किसानों में आक्रोश है. यहां के अड़तीये बाहर के व्यापारियों को को आने नहीं देते और हमें कम दाम मिलते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link