अलवर: पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
अलवर पुलिस ने शहर की विभिन्न जगहों से चोरी की गई 5 मोटरसाइकिल व 11 मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है.
Alwar: शहर की अरावली विहार थाना पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शहर की विभिन्न जगहों से चोरी की गई 5 मोटरसाइकिल व 11 मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है. थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि अलवर शहर से ज्यादातर दुपहिया वाहन चोरी हो रहें थे, उन स्थानों को चिन्हित कर टीम द्वारा लगातार कड़ी मेहनत कर सतत निगरानी की गई और आसूचना तंत्र का विस्तार कर मुखबिर तैनात किए गए.
इसी दौरान जानकारी के आधार पर चोरों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी गई. वहीं चिन्हित बदमाश अधिकतर वारदात ग्रामीण क्षेत्र में कर रहें थे और साथ ही यह भी जानकारी में आया कि यह लोग गैंग के रूप में घूमते रहते हैं और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते हैं. जिस पर डीएसटी टीम द्वारा लगातार कई दिनों तक ग्रामीण अंचल में टीम को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर सूचना संकलन की गई. इसी दौरान डीएसटी को अपने संपर्क सूत्रों से सूचना मिली कि तीन लड़के मेगा हाईवे स्थित शहीद बाबा की मजार के पास सड़क पर बैठे हुए हैं, जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल है, जिसे वे बेचने की फिराक में है और किसी का इंतजार कर रहें हैं.
इस सूचना पर तत्काल टीम ने पहुंचकर अंशुल कुमार, सुनील कुमार, सतीश कुमार को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से पांच मोटरसाइकिल व कंपनी के कुल 11 मोबाइल बरामद किए गए. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मालाखेड़ा, लक्ष्मणगढ़, सदर, राजगढ़, बड़ौदामेव इलाके से मोटरसाइकिल और मोबाइल सहित पालतू पशुओं की चोरी की वारदात को उन्होंने अंजाम दिया है.
अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- Watch Video : टीचर का ट्रांसफर, फूट-फूट कर रोए स्कूल के बच्चे, देखें वीडिओ